कोरबा । आकाश कुमार टंडन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने परिवार तथा क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरकोमा के प्राचार्य पीएल टंडन के सुपुत्र आकाश कुमार टंडन ने अपने दूसरे ही प्रयास में यह उपलब्धि प्राप्त की और वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर चयनित हुए हैं।
प्राचार्य टंडन को अपने पुत्र चयन की जानकारी मिलते ही परिवार व परिचितों में खुशी की लहर दौड़ गई। आकाश कुमार टंडन ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा के लिए बिलासपुर में तैयारी की। आकाश कुमार टंडन की प्रारम्भिक शिक्षा बीकन इंग्लिश मीडियम स्कूल रजगामार, कोरबा से किया फिर कक्षा 6 वी से कक्षा 12 वी तक की शिक्षा निर्मला कान्वेंट स्कूल कोसाबाडी कोरबा में हुई।

इसके पश्चात पीईटी परीक्षा चयन कर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी भिलाई से बीई इलेक्ट्रिकल में उत्तीर्ण किया। बीई की पढ़ाई पुरी करने के बाद सीजी पीएससी की तैयारी बिलासपुर में शुरु कर दी। आकाश कुमार टंडन ने बताया कि अपने प्रथम प्रयास में भी इंटरव्यू तक पहुँचे थे, किन्तु सफलता प्राप्त नहीं कर पाए। फिर असफलता से सीख लेते हुए आकाश ने खुद को और अधिक अनुशासित करते हुए मेहनत जारी रखी।
परिणाम स्वरूप दूसरे प्रयास में न केवल इंटरव्यू क्लियर किया, बल्कि वाणिज्यिक कर निरीक्षक के पद पर सफलता प्राप्त की है। आकाश कुमार टंडन ने बताया कि वे मूल रूप से सक्ती जिले के जैजैपुर विकासखंड के ग्राम तुमीडीह के निवासी है। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का परिणाम आने के बाद जब इसकी जानकारी आकाश कुमार टंडन को हुई तो उनके घर में उत्साह का माहौल शुरू हो गया।
आकाश कुमार टंडन ने अपने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता ने अपने बड़ी बहन, गुरुजनों और मित्रजनों को दिया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्रवासियों सहित समाज के लोगों में भी गर्व और खुशी का वातावरण छाया हुआ है।
