KORBA :SECL गेवरा प्रबंधन के खिलाफ हल्ला बोल ! महिला कांग्रेस ने दिया अल्टीमेटम -पखवाड़े भर में मांगे पूरी करें ,अन्यथा कार्यालय पर करेंगे कब्जा …

कोरबा । जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) ने गुरुवार को भूविस्थापितों की अनदेखी के खिलाफ SECL गेवरा कार्यालय का लगभग ढाई घंटे तक घेराव कर उग्र प्रदर्शन किया। जिला अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर के नेतृत्व में विस्थापित ग्राम पोड़ी ,बाहनपाठ और अमगांव के बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों के साथ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और SECL गेवरा प्रबंधन के अधिकारी सुधा बी शिंदे को 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा ।

सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चले इस धरने के दौरान महिला कांग्रेस ने SECL प्रबंधन की पुनर्वास नीति में महिलाओं के प्रति भेदभाव की कड़ी निंदा की यह प्रदर्शन उन संवेदनशील मामलों पर केंद्रित था जहां विधवाओं और हकदार विस्थापितों को वर्षों से बसाहट राशि से वंचित रखा गया है ।

👉महिला कांग्रेस के 4 सूत्रीय संवेदनशील मांग पत्र के मुख्य बिंदु

ज्ञापन में भूविस्थापितों के निम्नलिखित चार प्रमुख और न्यायसंगत मांगों को प्राथमिकता से उठाया गया

  1. विधवाओं/परित्यक्ताओं का हक:- विधवा, परित्यक्ता या ऐसी महिला विस्थापित सदस्य जिनका मकान सर्वे/मुआवजा भुगतान पति की मृत्यु के बाद हुआ हो उनके नाम पर कोल इंडिया पुनर्वास नीति के तहत बसाहट राशि का भुगतान सुनिश्चित किया जाए ।
  2. दिवंगत परिजनों को न्याय:- ऐसे विस्थापित सदस्य जो मकान सर्वे, मुआवजा भुगतान या पुनर्वास प्रक्रिया के दौरान दिवंगत हो चुके हैं उनके आश्रितों को भी पुनर्वास नीति के तहत बसाहट राशि का भुगतान किया जाए ।
  3. छूटे हुए विस्थापितों को शामिल करें:- विस्थापन वर्ष 2010 से छूटे हुए सभी भूविस्थापित सदस्यों को तत्काल बसाहट राशि प्रदान की जाए ।
  4. महिला विस्थापितों को प्राथमिकता:- जिन महिलाओं को केवल इस आधार पर बसाहट राशि से वंचित किया गया है कि उनका पुत्र अब वयस्क (बालिग) हो गया है उन्हें तत्काल विस्थापित सदस्य मानते हुए बसाहट राशि दी जाए ।

👉प्रभा सिंह तंवर का SECL प्रबंधन को अल्टीमेटम

धरने को संबोधित करते हुए जिला महिला कांग्रेस कमेटी कोरबा (ग्रामीण) की अध्यक्ष प्रभा सिंह तंवर एवं पदाधिकारियों ने एसईसीएल प्रबंधन को दो टूक चेताया उन्होंने स्पष्ट कहा आज हम एसईसीएल गेवरा प्रबंधन को केवल चेतावनी देने आए थे प्रबंधन 15 दिवस के भीतर बसाहट सहित इन चार सूत्रीय मांगों का त्वरित निराकरण करे अन्यथा जिला महिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीणों के साथ मिलकर एसईसीएल गेवरा के मुख्य कार्यालय को पूरी तरह कब्जा कर स्थाई रहने के लिए विवश होगी ऐसा घोषणा की है ।
यह घोषणा करते हुए उन्होंने SECL प्रबंधन से कहा की कि वे मानवीय संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए महिलाओं और भूविस्थापितों के हक का सम्मान करें ।

👉ये प्रमुख रूप से रहे उपस्थित

प्रदर्शन में प्रभा सिंह तंवर (जिलाध्यक्ष), तनवीर अहमद (प्रदेश सचिव), सूरज दास मानिकपुरी (वरिष्ठ नेता), अनीता तिवारी (दीपका महिला ब्लॉक अध्यक्ष), आशा देवी रजक, हर्षित देवी राजपूत (पार्षद दीपका), खगेश बरेठ, रोशन निर्मलकर (सांसद प्रतिनिधि), नवीन कुकरेजा (पार्षद बांकीमोंगरा), अविनाश यादव (पार्षद दीपका), भुनेश्वरी दास (जिला महामंत्री महिला कांग्रेस), संतोषी पाटले (हरदीबाजार ब्लॉक अध्यक्ष), सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण और कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।