KORBA : होटल चंदेला मर्डर मिस्ट्री 24 घण्टे के भीतर सुलझी ,हत्यारा गिरफ्तार , शादी के लिए बना रहे दबाव से था नाराज,गला दबाकर ले ली जान …

कोरबा। चंदेला होटल में मिली महिला की रहस्यमयी मौत ने पूरे शहर को हिला दिया था। अब कोतवाली पुलिस ने सिर्फ 24 घंटे में हत्या के आरोपी को पकड़कर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई की चारों ओर चर्चा है।

घटना 5 दिसंबर की सुबह सामने आई जब होटल के कमरा नंबर 207 का दरवाजा लंबे समय तक नहीं खुला। होटल स्टाफ को खिड़की से अंदर एक पैर दिखाई दिया। दरवाजा खोला गया तो महिला का शव बिस्तर पर पड़ा मिला। 4 दिसंबर को वह एक युवक के साथ होटल में ठहरी थी, इसी आधार पर पुलिस जांच आगे बढ़ी।

मृतका के परिजन पहुंचने के बाद फोरेंसिक टीम ने मौके पर परीक्षण किया और शव को पीएम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। मृतका के चाचा शिवा दास की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने राकेश कुमार मानिकपुरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया। दोनों मरकाडीह के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं।

जांच में खुलासा हुआ कि कमरे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ और राकेश ने गुस्से में महिला का गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि महिला शादी के लिए दबाव डाल रही थी, जिससे वह नाराज हो गया और वारदात को अंजाम दे दिया।

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश ठाकुर और नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के निर्देशन में कोतवाली टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।

आरोपी को पकड़ने में उपनिरीक्षक महासिंह धुर्वे, उप निरीक्षक शारदा वर्मा, सउनि राम कुमार उईके, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता सहित साइबर सेल के आरक्षक आलोक टोप्पो और श्याम सिदार की भूमिका अहम रही।

इस सनसनीखेज घटना के खुलासे के बाद शहर में चर्चा तेज है और लोगों ने पुलिस की तेज कार्रवाई की सराहना की है।