IND V SA 3RD ODI : 9 विकेट से अफ्रीका को रौंद भारत ने 2 -1से जीती सीरीज ,पहला यशस्वी शतक जड़ने वाले जायसवाल रहे मैच के हीरो ,’रो -को ‘ ने भी खेली शानदार अर्द्धशतकीय पारी ,कुलदीप -कृष्णा ने गेंदबाजी में बरपाया कहर …

खेल। प्रसिद्ध कृष्णा और कुलदीप यादव की दमदार गेंदबाजी के बाद यशस्वी जायसवाल के नाबाद शतक और रोहित शर्मा और विराट कोहली की अर्द्धशतकीय पारियों के दम पर भारत ने विशाखापटनम में वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम को 9 विकेट से रौंद दिया. इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने वनडे सीरीज अपने नाम की. टीम इंडिया ने 2-1 से वनडे सीरीज जीती. गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले 270 रनों पर समेट दिया, इसके जवाब में टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में ही मैच अपने नाम किया.116 रन की शानदार अविजित शतकीय पारी खेलने वाले यशस्वी जायसवाल प्लेयर ऑफ द मैच रहे,वहीं सीरीज में 2 शतक एक अर्धशतक जड़ 303 रन बनाने वाले विराट कोहली प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे।

👉सलामी जोड़ी ने दी शानदार शुरुआत

271 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल की सलामी जोड़ी ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 155 रन जोड़े. इस दौरान रोहित और जायसवाल ने अपने-अपने अर्द्धशतक पूरे किए. जब लग रहा था कि रोहित आसानी से अपना शतक पूरा कर लेंगे, रोहित केशव महाराज के जाल में फंस गए और 75 के स्कोर पर पवेलियन लौटे. रोहित ने 73 गेंदों में 7 चौके और तीन छक्के जड़े. जबकि जायसवाल ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जड़ा. जायसवाल ने 121 गेंदों में 12 चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 116 रनों की पारी खेली. जबकि विराट कोहली ने 45 गेंदों में छह चौके और तीन छक्कों के दम पर नाबाद 65 रनों की पारी खेली.

👉अफ्रीका की रही खराब शुरुआत

इससे पहले, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी. अर्शदीप ने पांचवीं ही गेंद पर रेयान रिकेल्टन का शिकार किया. लेकिन इसके बाद क्विंटन डी कॉक और टेम्बा बावुमा ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की.

रवींद्र जडेजा ने वाबुमा का शिकार कर इस साझेदारी को तोड़ा. डी कॉक ने फिर ब्रीट्ज़के के साथ साझेदारी की. इस दौरान उन्होंने अपना शतक लगाया. लेकिन प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे स्पैल में भारत को वापसी करवाई. उन्होंने एक ही ओवर में मैथ्यू ब्रीट्ज़के, एडेन मार्कराम का विकेट झटका. इसके बाद उन्होंने डी कॉक का शिकार किया.

प्रसिद्ध के बाद कुलदीप पार्टी में शामिल हुए. उन्होंने डेवाल्ड ब्रेविस और मार्को जानसेन का शिकार कर अफ्रीकी टीम को बड़ा स्कोर करने से रोका. अंत में प्रसिद्ध ने ओटनील बार्टमैन को बोल्ड कर अफ्रीकी पारी को समेटा. अफ्रीका के लिए क्विंटन डी कॉक सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. उन्होंने 89 गेदों में 8 चौके और 6 छक्कों के दम पर 106 रन बनाए. उनके अलावा बावुमा ने 48 रनों की पारी खेली. भारत के लिए प्रसिद्ध ने 66 रन देते हुए 4 और कुलदीप ने 41 रन देकर चार विकेट झटके.

👉विराट कोहली को मिला प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड

विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में 135 रन बनाए थे, उन्होंने दूसरे वनडे में भी शतक जड़ा था. तीसरे वनडे में उन्होंने 65 रनों की नाबाद पारी खेली. सीरीज के 3 मैचों में उन्होंने कुल 302 रन बनाए, उन्हें प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवार्ड मिला