विशाखापट्टनम वनडे में हिटमैन ने हासिल किया ये खास मुकाम,सचिन,द्रविड़,कोहली के क्लब में हुई इंट्री …

खेल। रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 27 रन बनाने के साथ ही अपने इंटरनेशनल करियर का 20000 रन पूरा कर लिया और ये मुकाम हासिल करने वाले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, विराट कोहली के बाद चौथे भारतीय और दुनिया के 14वें बल्लेबाज बन गए हैं. रोहित शर्मा तीसरे वनडे में 73 गेंदों में 75 रन की पारी खेलकर पवेलियन लौटे गए. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 छक्के आये. इससे पहले रोहित शर्मा ने 54 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक जड़ा.

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा वनडे इंटरनेशनल (ODI) में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. 6 दिसंबर (शनिवार) को साउथ अफ्रीका के खिलाफ विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित मुकाबले में भी रोहित शर्मा की शानदार बल्लेबाजी देखने को मिली. रोहित ने 73 गेंदों पर 75 रन बनाए, जिसमें सात चौके और तीन छक्के शामिल रहे.

38 साल के रोहित शर्मा ने इस दौरान एक बड़ा मुकाम हासिल किया. रोहित ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपने 20 हजार रन पूरे कर लिए. इस मुकाबले से पहले रोहित 20 हजार रनों के आंकड़े से 27 रन दूर थे, जिसे उन्होंने आसानी से प्राप्त कर लिया. रोहित इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन बनाने वाले सिर्फ चौथे भारतीय बल्लेबाज हैं. रोहित से पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और विराट कोहली ही ऐसा कर पाए थे.

मिलाकर रोहित शर्मा इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन पूरा करने वाले 14वें बल्लेबाज हैं. बता दें कि इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के बल्ले से निकले. सचिन ने 664 इंटरनेशनल मैचों में 48.52 की औसत से 34357 रन बनाए. इस दौरान सचिन ने 100 शतक और 164 अर्धशतक लगााए.

👉इंटरनेशनल क्रिकेट में 20 हजार रन (भारतीय बैटर)

34357- सचिन तेंदुलकर

27910- विराट कोहली

24208- राहुल द्रविड़

20048- रोहित शर्मा

रोहित शर्मा पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से भारतीय टीम के लिए बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन करते रहे हैं. उन्होंने तकनीक, धैर्य और ताबड़तोड़ शॉट्स- तीनों का शानदार संतुलन दिखाया है. उनकी शानदार इनिंग्स ने भारत को व्हाइट-बॉल क्रिकेट में कई बड़ी सफलताएं दिलाई हैं. विशाखापत्तनम वनडे में उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है, वह उनकी मजबूती, लंबे समय तक क्रीज पर डटे रहने की क्षमता और तीनों फ़ॉर्मेट में उनके बेहतरीन खेल का सबूत है.