रायगढ़, 26 अक्टूबर 2020/ कलेक्टर श्री भीम सिंह ने जिले के विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतनभोगी श्रमिकों एवं र्मचारियों के लिये मासिक एवं दैनिक वेतन की दरें निर्धारित की है। जिसमें परिवर्तनशील महंगाई भत्ता में शामिल है। निर्धारित दर 1 अक्टूबर 2020 से 31 मार्च 2021 तक के लागू होगी।
कलेक्टर कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार अकुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 307 रुपये एवं प्रतिमाह 9220 रुपये तथा अकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 299 रुपये एवं प्रतिमाह 8960 रुपये निर्धारित की गई है।
अद्र्धकुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 329 रुपये एवं प्रतिमाह 9870 रुपये तथा अद्र्धकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 320 रुपये एवं प्रतिमाह 9610 रुपये निर्धारित की गई है।
कुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 355 रुपये एवं प्रतिमाह 10650 रुपये तथा कुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 346 रुपये एवं प्रतिमाह 10390 रुपये निर्धारित की गई है।
उच्च कुशल श्रमिक-ब जोन के लिये प्रतिदिन 381 रुपये एवं प्रतिमाह 11430 रुपये तथा अकुशल श्रमिक-स जोन के लिये प्रतिदिन 372 रुपये एवं प्रतिमाह 11170 रुपये निर्धारित की गई है।
जोन-ब के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायगढ़ सीमा के भीतर एवं नगर निगम सीमा से 8 किलोमीटर तक का क्षेत्र तथा जोन-स में उपरोक्त ब में उल्लेखित क्षेत्र को छोड़कर जिले के शेष समस्त क्षेत्र निर्धारित है। न्यूनतम मजदूरी की दरें जिले के वेबसाईट एवं श्रम विभाग के वेबसाईट www.cglabour.gov.inपर भी उपलब्ध है, जिसमें उच्च कुशल वर्ग के संबंध में भी अवलोकन किया जा सकता है।