CG : उदंती -सीतानदी टाइगर रिजर्व में बड़ी कार्रवाई ,अवैध पेंड कटाई के आरोप में 53 लोग गिरफ्तार ,14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए,वन विभाग की कार्रवाई से मचा हड़कम्प …

गरियाबंद। जिले के उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और पेड़ों की कटाई के खिलाफ वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। महानदी कैचमेंट एरिया में अवैध रूप से पेड़ों की कटाई कर रहे 53 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई उदंती–सीतानदी टाइगर रिज़र्व के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों में की गई, जहां उदंती–सीतानदी अभ्यारण्य के तीन परिक्षेत्रों की संयुक्त टीम ने दबिश देकर सभी आरोपियों को धर दबोचा। गिरफ्तार सभी आरोपी कोंडागांव जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।

वन विभाग ने आरोपियों के कब्जे से 53 नग कुल्हाड़ी भी जब्त की हैं, जिनका उपयोग पेड़ों की कटाई में किया जा रहा था। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। वन अधिनियम के तहत इस मामले में 3 से 7 साल तक की सजा का प्रावधान है। गौरतलब (Tiger Reserve) है कि टाइगर रिज़र्व क्षेत्र में बीते 3 वर्षों में लगभग 750 हेक्टेयर भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाया जा चुका है, इसके बावजूद अतिक्रमण और कटाई की घटनाएं सामने आ रही हैं।वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि टाइगर रिज़र्व और कैचमेंट एरिया में किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।