दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई है। सुकमा जिले में पदस्थ एसडीओपी तोमेश वर्मा पर एक युवक ने चाकू से हमला कर दिया। यह घटना दंतेवाड़ा शहर में टीवीएस शोरूम के पास हुई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।


हमले में घायल एसडीओपी को तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। घटना के तुरंत बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को दंतेवाड़ा थाना में हिरासत में ले लिया है। आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग
के रूप में की गई है।
👉सुकमा से पीछा कर दंतेवाड़ा पहुंचा आरोपी
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रविशंकर साहू एक महिला रजनीशा वर्मा के साथ दंतेवाड़ा आया था। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी ने सुकमा से एसडीओपी का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक उनका अनुसरण किया।
सूत्रों के मुताबिक, एसडीओपी तोमेश वर्मा सुकमा जिले के जगरगुंडा थाना क्षेत्र में पदस्थ हैं और दंतेवाड़ा किसी प्रकरण की विवेचना के सिलसिले में पहुंचे हुए थे। इसी दौरान यह हमला किया गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने कथित तौर पर एसडीओपी को करीब 3 घंटे तक एक वाहन में रोककर रखा, जिसके बाद मौका पाकर चाकू से हमला किया गया। हालांकि, इस संबंध में पुलिस की आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है।
इस पूरे मामले में कुछ गंभीर आरोप भी सामने आ रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, वर्ष 2024 में एसडीओपी तोमेश वर्मा पर एक महिला द्वारा बलात्कार का आरोप लगाया गया था, जिस मामले में वे अग्रिम जमानत पर बताए जा रहे हैं। चर्चा है कि जिस महिला ने पूर्व में आरोप लगाए थे, उसी महिला के साथ जुड़े एक युवक द्वारा इस हमले को अंजाम देने की बात कही जा रही है।
हालांकि, पुलिस की ओर से स्पष्ट किया (SDOP Attack) गया है कि इन सभी बिंदुओं की गहन और निष्पक्ष जांच की जा रही है और फिलहाल किसी निष्कर्ष पर पहुंचना जल्दबाजी होगी। बताया जा रहा है कि महिला द्वारा लगातार परेशान किए जाने के आरोप भी सामने आए हैं, जिसके चलते विवाद बढ़ने की बात कही जा रही है। फिलहाल, पुलिस और प्रशासन इस पूरे घटनाक्रम को अत्यंत संवेदनशील मानते हुए हर पहलू से जांच में जुटे हुए हैं।
