CG : पुसागांव में धर्मांतरण को लेकर फिर बवाल ,घरों में तोड़फोड़ के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात ….

कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में पुसागांव में एक बार फिर धर्मांतरण को लेकर बवाल मच गया है। जानकारी के मुताबिक, ग्रामीणों ने मूल धर्म में वापसी के लिए बैठक रखी थी, लेकिन बात नहीं मानने पर घरों में थोड़-फोड़ की गई है। इसके बाद गांव में तनाव बन गया है। तनाव देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल तैनात किया गया है।

बता दें कि इससे पहले 18 दिसंबर को कांकेर जिले के आमबेड़ा गांव एक धर्मांतरित व्यक्ति का शव दफनाने को लेकर विवाद हो गया था। ग्रामीणों ने इस पूरे मामले को लेकर भारी विरोध किया। प्रदर्शन को शांत कराने पहुंची पुलिस टीम और ग्रामीणों के बीच झड़प भी हुई थी।

इस पूरी घटना के दौरान कई पुलिसकर्मी घायल भी हो गए। इस बीच सर्व समाज ने 24 दिसंबर को छत्तीसगढ़ बंद का ऐलान किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए राज्य प्रशासन ने कांकेर एसपी, एसडीएम और तहसीलदार का तबादला कर दिया था।