CG : राजस्व मंत्री के P.A.हटाए गए ,सेवाएं भी समाप्त ,देखें आदेश …..

रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य शासन की संविदा सेवा नियम, 2012 के तहत दुर्गेश धारे की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त करने का निर्णय लिया है।

श्री दुर्गेश धारे, पिता स्व. तुकाराम धारे, निज सहायक (संविदा) के पद पर उच्च शिक्षा की निजी स्थापना में कार्यरत थे। इस संबंध में शासन की अधिसूचना में कहा गया है कि कंडिका 4(5) एवं 5(चार) के प्रावधानों के तहत यह निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के साथ ही दुर्गेश धारे की संविदा सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त मानी जाएगी।