KORBA : रेडी टू ईट समूह चयन को लेकर मची है ‘रार’ कमिश्नर कार्यालय में प्रकरण विचाराधीन होने के बाद भी हरदीबाजार ,कटघोरा परियोजना में अपात्र समूहों से कराया जा रहा कार्य ! स्व सहायता समूहों ने मनमानी का लगाया आरोप, कमिश्नर से की पुनः शिकायत ,इन अधिकारियों समेत बाबू पर लगाया गम्भीर आरोप,देखें शिकायत पत्र …..

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । आकांक्षी जिला कोरबा में सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण आहार 2.0 पूरक पोषण आहार व्यवस्था अंतर्गत रेडी टू ईट ,फोर्टीफाइड आटा आपूर्ति का कार्य परियोजना स्तर पर चयनित स्व महिला सहायता समूहों को दिए जाने के कार्य में अनियमितता एवं नियमों की अनदेखी को लेकर मची रार नहीं थम रही। समूह चयन में पात्र की जगह अपात्र को चयन किए जाने की शिकायत पर संभागायुक्त कार्यालय में प्रकरण विचाराधीन होने के बावजूद अपात्र समूहों से कार्य प्रारंभ कराए जाने मनमानी की शिकायत जिया स्व सहायता समूह हरदीबाजार एवं संतोषी स्व सहायता समूह मलगांव के द्वारा संभागायुक्त बिलासपुर से की गई है। शिकायत पत्र के माध्यम से चयन समिति के अध्यक्ष जिला पंचायत सीईओ तत्कालीन व वर्तमान डीपीओ,एवं लिपिक के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाए हैं।

हाल ही में दिनांक 26 दिसंबर 2025 एवं 1 जनवरी 2026 को संभागायुक्त कार्यालय में किए गए शिकायत पत्र के माध्यम से दोनों स्व सहायता समूहों ने उल्लेख किया है कि
महिला बाल विकास विभाग कोरबा अंतर्गत एकीकृत बाल विकास परियोजना हरदीबाजार में आआंगनबाड़ी केन्द्रों में रेडी टू ईट निर्माण एवं प्रदाय किये जाने हेतु जिला कार्यकम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग कोरबा के द्वारा किये गये चयन की कार्यवाही के तहत् परियोजना हरदीबाजार में जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह बोईदा का चयन किया गया ,जिसके विरुद्ध में जिया ग्व सहायता समूह हरदीबाजार के द्वारा आपके न्यायालय में रेडी टू ईट समूह चयन निर्देश छ.ग. महिला एवं बाल विकास विभाग टायपुर /3-55/2016/50/पार्ट नया रायपुर अटल नगर दिनांक 24.03.2025 की कडिंका 8 में उल्लेखित निर्देश अनुसार कि समूह का चयन न होने पर सभांग आयुक्त के यहाँ अपील प्रस्तुत किया जा सकता है। समूहों द्वारा अपील प्रस्तुत किया गया, जिसके अनुसार आपके द्वारा प्रकरण में पूर्व की यथास्थिति बनाये रखे जाने हेतु आदेश जारी किया गया है।

माननीय सभांगायुक्त बिलासपुर द्वारा जारी आदेश के पश्चात् भी कोरबा जिले में दिनेश नाग मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत
कोरबा, पूर्व डीपीओ श्रीमती रेनु प्रकाश एवं गजेन्द्र देव सिंह जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी एवं वर्तमान डीपीओ बंसत मिंज के द्वारा निम्नानुसार तिथियों में समूहों के बैठक, समूहों के यूनिट निरीक्षण राज्य एवं जिला स्तर के अधिकारीयों के द्वारा किया जा रहा है। तथा माह जून/ 2025 से जिले के 10 बाल विकास परियोजनाओं के चयनित रेडी टू ईट समूहो का एक व्हाटसअप ग्रुप विभाग के लिपिक शिवशर्मा सहायक ग्रेड-3 के द्वारा बनाया गया जिसमें समूह के महिलाओं की संख्या कम है एवं समूह के ठकेदारनुमा व्यक्ति जिनके द्वारा समूहों के खातो में लाखों रूपये जमा किया उन्हें ग्रुप में जोड़कर निरंतर मागदर्शन एवं निर्देश दिया जा रहा है। इस प्रकार समूहों के कार्य प्रारंभ कराए जाने का प्रयास किया जा रहा है परंतु जिन परियोजनाओं में माननीय संभागायुक्त न्यायालय द्वारा
यथास्थिति बनाये रखे जाने का आदेश जारी किया गया है उन परियोजनाओं में न्यायालय के आदेश की अवहेलना कर कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है:-

👉(1) दिनांक 18.06.2025 को जिला पंचायत सभा कक्ष में परिचायात्मक बैठक रेडी टू ईट चयन समिति के अध्यक्ष श्री दिनेश नाग एवं श्रीमती रेनु प्रकाश जिला कार्यकम अधिकारी के द्वारा 10 परियोजना के समूह के अध्यक्ष सचिव एवं समूह में जुड़े ठेकेदारों को विभाग के लिपिक शिव शर्मा द्वारा मोबाईल से काल कर बैठक में आने हेतु सूचित किया गया। जिसमें परियोजना कटघोरा एवं हरदीबाजार के अपात्र समूह की महिलाऐं एवं पुरूष उपस्थित हुए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ के द्वारा कहा गया कि जिन परियोजनाओं में स्टे लगा है हम संभागायुक्त के यहां चयनित समूहो के पक्ष में पत्र लिखकर भेजे हैं ।

👉(02) दिनांक 17.09.2025 को कलेक्टर सभा गृह में कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी रेनु प्रकाश के द्वारा सभी परियोजनाओं के परियोजना अधिकारीयों एवं महिला समूहो के अध्यक्ष/सचिवों की बैठक ली गई । जिसमें समूह से जुड़े ठेकेदारों को भी बुलाया गया। एवं रेडी टू ईट चालू करने हेतु बैंक लोन दिलाये जाने का आश्वासन अधिकारियों के द्वारा दिया गया। जिसमें परियोजना हरदीबाजार के अपात्र समूह की महिलाएं एवं पुरुष उपस्थित हुए, उनका सपोर्ट सहयोग अधिकारीयों द्वारा किया गया।

👉(03) दिनांक 11.10.2025 को महिला बाल विकास विभाग के राज्य स्तर के अधिकारी एल.आर कछुवाहा कोरबा समूह निरीक्षण के लिए आए ।

👉(04) दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को प्रभारी जिला कार्यकम अधिकारी गजेन्द्र देव सिंह के द्वारा परियोजना अधिकारियों एवं समूहों की बैठक ली गई ।

👉(05) दिनांक 24.10.2025 को सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग छ. ग. शासन के द्वारा वी.सी. आनलाईन के माध्यम से सभी जिला कार्यकम अधिकारी एवं परियोजना अधिकारीयों की बैठक ली गई जिसमें सभी परियोजना में मशीन स्थापित करने एवं कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया।

👉(06) दिनांक 27.10.2025 को परियोजना हरदीबाजार के परियोजना अधिकारी एवं पर्यवेक्षक के द्वारा के द्वारा जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह बोईदा का यूनिट निरीक्षण किया गया । कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया ।

👉(07) दिनांक 03.11.2025 को जिला कार्यकम अधिकारी महिला बाल विकास विभाग कोरबा एवं कोटवा जिले के सभी 10 परियोजना अधिकारियों को संचालक महिला बाल विकास विभाग रायपुर के द्वारा रेडी टू ईट प्रारंभ नहीं होने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया। इसके पश्चात् जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा भी जिले के सभी 10 परियोजनाओं में रेडी टू ईट चयनित समूहो को भी कार्य प्रारंभ नहीं करने हेतु कारण बताओ नोटिस दिया गया ।

👉(08) दिनांक 06.11.2025 को जय मां दूर्गा स्व. सहायता समूह बोर्डदा “धारयोजना “हरदीबाजार को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा कार्य प्रारंभ करने हेतु नोटिस देते हुए काम चालू कराने का प्रयास किया गया है ।

👉(09) दिनांक 07.11.2025 को अरूण पाण्डेय सहायक संचालक क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण केन्द्र बिलासपुर के द्वारा को परियोजना हरदीबाजार जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह बोईदा का निरीक्षण किया गया।

👉(10) दिनांक 13.11.2025 को रेडी टू ईट चयन समिति के अध्यक्ष दिनेश नाग एवं नए जिला कार्यकम अधिकारी बसंत मिंज के द्वारा सभी 10 परियोजना अधिकारियों एवं चयनित महिला समूहों की महिला एवं समूह से जुड़े ठेकेदारनुमा पुरूष व्यक्ति की बैठक लिया गया। जिसमें परियोजना कटघोरा के जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह मुढ़ाली को यूनिट क्यों स्थापित नहीं हुआ पूछा गया। चयन के समय समूह के खाते में 23 लाख रूपये की राशि जमा किया गया था, आज वह राशि निकाल लिया गया है। समूह से जुड़े ठकेदारनुमा ‘व्यक्ति धर्मेन्द्र राठौर के द्वारा बताया गया है कि मशीन 50 लाख में आया है और स्टे के भय एवं डर के कारण मशीन नहीं लगाए गए हैं । यह भी जानकारी है कि धर्मेन्द्र राठौर की पत्नी समूह में सदस्य हैं श्री राठौर डाक विभाग में शासकीय कर्मचारी है जिन्हें बैठक में शामिल किया गया। इसी बीच गजेन्द्र देव सिंह जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी के द्वारा समूह को कहा गया कि जिला पंचायत सीईओ श्री नाग साहब के द्वारा आप लोगों को पूर्व में भी कहा गया था कि कमिश्नर बिलासपुर सभांग बिलासपुर को आप लोगों के ही पक्ष में लिखने को कहा गया है तो डरने की क्या बात है यूनिट स्थापित कर काम चालू करो।

👉(11) दिनांक 19.12.2025 को पुनः को जय मां दूर्गा स्व. सहायता समूह बाईदा ,परियोजना हरदीबाजार को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग कोरबा द्वारा कार्य प्रारंभ करने हेतु नोटिस देते हुए काम चालू कराने का प्रयास किया गया है।

सभांगायुक्त को उपरोक्त वर्णित कार्यवाहियों के माध्यम से स्पष्टता के साथ बताया गया है कि महिला समूहों को कार्य प्रारंभ कराने का प्रयास अंतिम स्थिति में है। परियोजना कटघोरा में गलत तरीके से प्रथम सूची में चयनित महिला समूह को दावा आपत्ति अवधि में द्वितीय सूची में अन्य अपात्र समूह नाम अंकित कर चयन की कार्यवाही किया गया है। इसका मुख्य कारण है जिला कार्यकम अधिकारी महिला बाल विकास कार्यालय में पदस्थ शिवशर्मा सहायक ग्रेड-3 लिपिक जिसके द्वारा अपात्र समूह के चयन हेतु वांछित अभिलेखों को बाद में जोड़कर द्वितीय सूची में पात्र करते हुए प्रथम स्थान पर रखा गया। उक्त कृत्य से क्षुब्ध होकर महिला समूह द्वारा सूचना के अधिकार में जानकारी भी जिला कार्यकम अधिकारी महिला एवं बाल विकास कोरबा से मांगा गया । उनके द्वारा जानकारी यह सूचित करते हुए नहीं दिया गया कि चयन की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। सभांगायुक्त कार्यालय बिलासपुर में विचाराधीन है। शिकायतकर्ता समूह के अध्यक्ष ,पदाधिकारियों ने संभागायुक्त से आग्रह किया है कि जब आपके न्यायालय में परियोजना कटघोटा एवं हरदीबाजार में समूह चयन प्रकरण विचाराधीन है तो कोरबा जिले के विभागीय अधिकारीगण समूह के द्वारा रेडी टू ईट निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु उल्लेखित तिथियों में बैठक एवं निरीक्षण कर प्रयास क्यों किया जा रहा है। आपके न्यायालय द्वारा जारी आदेश की अवहेलना किया जा रहा है। उन्होंने संभागायुक्त से अनुरोध किया है कि तत्काल न्यायालय में विचाराधीन परियोजना हरदीबाजार एवं कटघोरा में रेडी टू ईट निर्माण कार्य प्रांरंभ कराए जाने पर रोक लगावें। शिकायत प्रकरण में फिलहाल विभाग का पक्ष नहीं आ सका है। बहरहाल समूहों एवं विभाग की खींचतान में चुटकी लेने वालों की कमी नहीं है। लेकिन सबसे बड़ा यक्ष प्रश्न अभी भी खड़ा है कि साय सरकार में आकांक्षी जिला कोरबा में महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से रेडी टू ईट का उत्पादन वितरण कार्य आखिर कब शुरू होगा ?मोदी की गारंटी पर कब मुहर लगेगी।