KORBA : नागिनझोरखी हत्याकांड की गुत्थी डॉग स्क्वॉयड ,फारेंसिक टीम की मदद से पुलिस ने चंद घण्टों में सुलझाई , एकतरफा प्यार में दिया था हत्याकांड को अंजाम ,आरोपी गिरफ्तार

कोरबा । जिले के दीपका थाना अंतर्गत नागिनझोरखी बस्ती में 24 वर्षीय युवती रानू साहू की हत्याकांड की गुत्थी पुलिस ने वारदात के कुछ ही घंटे बाद सुलझा ली है। एक तरफा प्यार के चलते राहुल जोगी नामक युवक ने रानू को मौत के घाट उतार दिया।

दीपिका पुलिस ने हत्या की जानकारी मिलने के बाद डॉग स्क्वाड को बुलाकर जांच को आगे बढ़ाया और फिर पुलिस के हाथ राहुल जोगी नामक उस युवक के गिरेबान तक पहुंच गए जिसने एक तरफा मोहब्बत में रानू साहू को मार डाला।बताया जाता है कि रानू साहू पिता रामकुमार साहू घर में अकेली थी माता-पिता दोनों काम पर गए थे इसी बीच राहुल जोगी ने उसकी निर्मम हत्या कर दी।
दीपिका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने बताया कि इस मामले का खुलासा करने में डॉग स्क्वायड ,फारेंसिक टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।