कोरबा। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय शासकीय कर्मचारी संघ द्वारा नूतन वर्ष 2026 के कैलेंडर का विमोचन सोमवार को कलेक्टर कुणाल दुदावत के कर कमलों से गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। यह कार्यक्रम जगदीश प्रसाद खरे प्रांतीय सचिव लिपिक संघ,एवं संयोजक छ ग कर्मचारी अधिकारी फ़ेडरेशन कोरबा साथ ही पी पी एस राठौर जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में आयोजित किया गया ।

जिसमें संघ के पदाधिकारी एवं कर्मचारियों की उल्लेखनीय उपस्थिति रही कैलेंडर विमोचन अवसर पर कलेक्टर दुदावत ने संघ के प्रयासों की सराहना करते हुए नूतन वर्ष 2026 के लिए सभी कर्मचारियों को शुभकामनाएं प्रेषित की तथा संगठन को निरंतर सकारात्मक एवं रचनात्मक गतिविधियों के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ओमप्रकाश बघेल महासचिव छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन कोरबा सहित संघ के पदाधिकारी गण तुमेश्वर राठौर, दिनेश सिंह, राजेंद्र मिश्रा,संवित साहू, परमानंद राजवाड़े, आनंद सोनवानी, सनत राठौर, एस के कंवर, दीनदयाल भारद्वाज, प्रकाश खाकसे, प्रीतेश जनार्दन, दीपेश यादव, रामनिवास साहू सहित अन्य पदाधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में संघ पदाधिकारी द्वारा कलेक्टर महोदय का आभार व्यक्त करते हुए नूतन वर्ष 2026 के कैलेंडर के माध्यम से संगठनात्मक एकता, कर्मचारी हितों तथा प्रशासनिक सहयोग को और सुदृढ़ करने का संकल्प लिया गया।
