KORBA : महिला से छेड़छाड़ के आरोप में फंसे SI , निलंबन की गिरी गाज ,पहुंचे हवालात …

कोरबा। जिले के कटघोरा थाना में पदस्थ एक सब इंस्पेक्टर पर महिला द्वारा छेड़छाड़ का आरोप लगाया गया। महिला सम्बन्धी मामले को गंभीरता से लेते हुए कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी के निर्देश पर सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया गया वहीं एसपी ने कदाचरण के मामले में एसआई को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।

कटघोरा थाना में पदस्थ व रिटायरमेंट की कगार पर पहुंच रहे सब इंस्पेक्टर एस.के. कोसरिया 58 वर्ष के साथ यह घटनाक्रम हुआ है। उनके खिलाफ करीब 45 वर्षीय महिला ने 18 जनवरी को कटघोरा थाना में लिखित शिकायत सौंपते हुए अश्लील व्यवहार और छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है। सब इंस्पेक्टर के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर उन्हें विधिवत गिरफ्तार करते हुए न्यायालय में पेश किया गया। उनके अधिवक्ता ने जमानत हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिसे निरस्त करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल दाखिल करने का आदेश दिया गया। एसआई को कटघोरा उपजेल दाखिल करा दिया गया है।

👉महिला के पति को इन्हीं एसआई ने पकड़ा था,अवैध शराब मामले में हुई है जेल

छेड़छाड़ के इस पूरे घटनाक्रम में जहां महिला का पक्ष संवेदनशील है तो वहीं दूसरी तरफ एसआई के अधिवक्ता ने बताया कि यह सारा कुछ योजनाबद्ध तरीके से किया गया है। चूंकि उक्त महिला के पति को एसआई कोसरिया ने इसी जनवरी माह के प्रथम सप्ताह में उसके घर से 30 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ कर गिरफ्तार करते हुए जेल दाखिल कराया है, आदतन अवैध शराब विक्रेता होने के कारण न्यायालय ने उसका जमानत आवेदन दो बार निरस्त कर दिया है और जमानत नहीं मिल रही है। अभी 18 जनवरी को घटनास्थल गांव में बार महोत्सव का समापन कार्यक्रम था जिसे देखने के लिए एसआई गया हुआ था। कार्यक्रम स्थल पर महिला ने एसआई को देखा तो उन्हें आवाज देकर रोका और अपने पति के जेल से छुड़वाने के संबंध में बात की जिसे एसआई ने कोर्ट का विषय बताकर वहां से निकलना चाहा। हालांकि बार महोत्सव के कारण शोरगुल हो रहा था तब महिला ने एसआई को कहा कि सर, घर के अंदर आ जाइए, एक कप चाय पी लीजिए और बात भी हो जाएगी। एसआई ने जैसे ही घर के अंदर कदम रखा, महिला दरवाजा खींचकर बाहर से बंद करते हुए शोर मचाते बाहर की ओर भागी और थाना में शिकायत दर्ज करा दी। इस दौरान एसआई का मोबाइल महिला के पास ही था। इधर, जैसे-तैसे एसआई ने खुद को कमरे से बाहर निकाला और खतरे को भांपते हुए भाग निकले लेकिन उनका वाहन घटना स्थल पर ही मौजूद रहा। अधिवक्ता ने यह भी बताया कि एसआई से फोन पर बातचीत महिला ही किया करती थी और उसने अपने पति के जेल भेजे जाने से क्षुब्ध होकर सुनियोजित तरीके से इसे अंजाम दिया है।