KORBA : एकात्म कलार युवा मंच ने आयोजित की भाषण प्रतियोगिता

कोरबा । 18 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जागृत विचारों तथा जीवन पर आधारित प्रेरणादायक गोष्ठी /भाषण प्रतियोगिता का आयोजन दीपका नगर के बार देवली सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। जिसका उद्देश्य युवाओं के प्रेरणा स्रोत स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से प्रेरित हो उनके विचारों को आत्मसात कर संकल्पित होने व युवा /बच्चों में आत्मविश्वास जागृत करने का रहा ।

कार्यक्रम का आरंभ स्वामी जी के चित्र पर पूजन कर तथा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया
इसके उपरांत उपस्थित समस्त वरिष्ठ जनों तथा शिक्षकों ने बच्चों में अपने नेक विचारों को सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्त करने के लिए साहस पैदा करने निडर होकर मजबूती से डंटे रहने तथा राष्ट्र निर्माण के लिए संकल्पित होने वक्ताओं ने बच्चो को प्रेरित किया तथा अपने प्रेरक उद्बोधन के माध्यम से विद्यार्थियों को स्वामी जी के जीवन के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराते हुए, साहस, परिश्रम अनुशासन और समर्पण से ओत प्रोत स्वामी जी का जीवन जो कि युवाओं के लिए मार्गदर्शक है समाज को दिशा देने में सक्षम हैं ऐसा संदेश सभी के द्वारा दिया गया |

बच्चों तथा युवाओं ने हिंदी, अंग्रेजी और छत्तीसगढ़ी भाषा में अपने भाषण प्रस्तुत किया जिसमें पी एम श्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय, कलचुरी पब्लिक स्कूल, डी ए वी स्कूल, सर्वमंगला स्कूल, तथा कुछ महा विद्यालय के छात्र एवं छात्रा शामिल हुए तथा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमें ऋतु आयाम प्रथम (के पी एस), अक्षर साव द्वितीय(सेजेस) तथा आयुष पाण्डे तृतीय स्थान(सेजेस) पर रहे साथ ही प्रियांशु यादव का व्याख्यान बहुत ही ओज पूर्ण रहा ।

प्रतियोगिता के जज के रूप में प्रो. के. के. चौधरी ग्राम्य भारती कालेज हरदीबाजार, नेहा स्वरूप -पी एम श्री सेजेस दीपका, प्रतिभा यादव – के पी एस दीपका, सुषमा जायसवाल – सरस्वती शिशु मंदिर दीपका, भुवनेश्वरी जायसवाल – डी ए वी कुसमुंडा उपस्थित रहे । साथ ही अतिथिगण वरिष्ठ सदस्य यूपनारायण जायसवाल, गणेश प्रसाद जायसवाल, संस्था के अध्यक्ष किशन साव , दीपक जायसवाल, भवनेंद्र डहरवाल, प्रेमचंद जायसवाल, आरती महतो ,संध्या जायसवाल, भास्कर जायसवाल, प्रशांत महतो, दिलीप कौशिक, आयुष जायसवाल, संस्था के सचिव पुष्पेंद्र जायसवाल, पुखराज महतो तथा प्रतिभागी
बच्चे एवं पालकगण उपस्थित रहे।