कोरबा। सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत ढोढ़ी पारा में कबाड़ चोंरो का आतंक देखने को मिला। कबाड़ चोर पैदल चलने वाले लोहे के रेलिंग को ही गैस कटर से काट कर ले गए हैं।।कई टन लोहा है, जिसकी कीमत लाखों बताई जा रही है।
वार्ड नंबर-17 ढोढ़ीपारा के पार्षद लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि ढोढ़ी पारा नहर किनारे लोगो के आवाजाही के लिए बनाए गए 70 से 80 फिट लोहे की रेलिंग को कबाड़ चोर गैस कटर से कटकर रातों-रात ले गए, जिसमें से लोहे के कई टन हिस्से नहर में गिरा हुआ है।

इसकी जानकारी तब हुई, जब लोग यहां से गुजर रहे थे। तब रेलिंग की गायब था। इसके अलावा इस क्षेत्र में एक बड़ा सा पाइपलाइन भी गया हुआ है, जिसके अगल-बगल रेलिंग बनाया गया था। उसे भी कबाड़ चोर बीती रात में गैस कटर से काटकर ले गए हैं। रेलिंग के ऊपर छज्जा को काटकर कबाड़ कर लेकर गए हैं। अगर नीचे के एंगल और प्लेट को अगर काट कर ले जाएंगे तो एक बड़ा पाइपलाइन हिस्सा गिर सकता है। वहीं कुछ भी बड़ा हादसा होने की संभावना है।
लक्ष्मण श्रीवास ने बताया कि लगातार हो रही चोरी की घटना से परेशान होकर वार्ड में लोगों की बैठक की गई. जिसके बाद सभी ने निर्णय लिया कि इसके शिकायत कोरबा पुलिस अधीक्षक से की जानी चाहिए।।तब जाकर इसकी शिकायत की गई, जहां मौके पर सीएसईबी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और आगे की जांच कार्रवाई शुरू की।।
लक्ष्मण ने बताया कि जिले में कबाड़ व्यवसाय बंद होने की बात कही जा लेकिन उसके बावजूद भी कबाड़ कहां कब और कैसे खप रहा है? यह जांच का विषय है। इस मामले में कोरबा सीएसपी प्रतीक चतुर्वेदी ने बताया कि वार्ड पार्षद के द्वारा इसकी शिकायत की गई है, जहां इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है।वही कुछ दिन पहले ही कोतवाली थाना पुलिस ने राताखार स्थित दो कबाड़ दुकान को कार्यवाही करते हुए सील किया है। वाहन भी जप्त किए गए हैं।
