आयुक्त एक्शन में ,बाबू सस्पेंड ,कंपनी का पंजीयन किया निरस्त

कोरबा।एक कंस्ट्रक्शन कंपनी के पंजीयन समाप्त होने की जानकारी छुपाकर नस्ती प्रस्तुत की गई। 26 मई को आशय पत्र जारी करवाया गया। इसे पंजीयन समाप्ति की सूचना से अफसरों को पानी भी रखने आशय पत्र जारी करना मानते हुए निगम आयुक्त ने निगम के लिपिक को निलंबित कर दिया है।

मेसर्स राजेंद्र पटेरिया कंस्ट्रक्शन कंपनी का पंजीयन 23 अप्रैल 2020 को समाप्त हो गया था। उक्त कंस्ट्रक्शन कंपनी को गेरव घाट से राताखार बाईपास सड़क मरम्मत व एप्रोच रोड के निर्माण का ठेका मिला है पंजीयन समाप्त होने की जानकारी निगम के सहायक ग्रेड 3 प्रदीप कुमार सिदार द्वारा जानबूझकर छुपाकर नस्ती प्रस्तुत की गई। इसके बाद 26 मई को आशय जारी ली गई इस संबंध में शो कॉज नोटिस जारी कर लिपिक का पक्ष जाना गया संतोषजनक जवाब नहीं देने व अफसरों को पंजीयन समाप्ति की सूचना से अनभिज्ञ रखते हुए आशय पत्र जारी किया गया इसे छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 के तहत कार्य के प्रति लापरवाही मानते हुए निलंबित किया गया है।