शहडोल में आया भूकंप, छत्तीसगढ़ के कोरिया व कोरबा जिले के कुछ इलाकों में भी झटके किए गए महसूस

कोरबा . रविवार की दोपहर 12.53 बजे मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इसका केन्द्र शहडोल से पूर्व की ओर 38 किलोमीटर पर था। 10 किलामीटर की गहराई में धरती में हलचल हुई। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.9 रही। भूकंप के झटके शहडोल के साथ ही आसपास के अनूपपुर आदि क्षेत्रों में भी महसूस किए गए। छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले में भी लोगों ने भी भूकंप का झटका महसूस किया। कोरबा जिले के पसान क्षेत्र में भी झटके महसूस किए गए। शहडाले और आसपास के इलाकों में भूकंप झटका लगते ही लोग घरों से बाहर निकल गए। हालांकि तीव्रमा कम होने के कारण बहुत से लोगों का इसका पता नहीं चला।