KKRvsCSK : लगातार तीसरी हार से भड़के इयोन मोर्गन, सीधे तौर पर इन्हें ठहराया हार का जिम्मेदार

आईपीएल 2021 के 15वें मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 220 रन का एक विशाल स्कोर खड़ा किया. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर की टीम 19.1 ओवर में 202 रन के स्कोर पर ही आउट हो गई और इस मैच को चेन्नई सुपर किंग्स ने 18 रन के अंतर से जीत लिया.

निचलेक्रम के खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया

केकेआर की हार के बाद अपनी पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में इयोन मोर्गन ने कहा, ‘फिलहाल तो धड़कन लगातार ऊपर-नीचे हो रही हैं. वाकई में ये क्रिकेट खेल बड़ा ही खतरनाक है. जिस तरह का खेल हमने पावरप्ले में दिखाया, उसके बाद हम सोच भी नहीं थे कि लक्ष्य के इतने करीब तक पहुंच पाएंगे.

आंद्रे रसेल और दिनेश कार्तिक की साझेदारी ने हमें मैच में वापस लाकर खड़ा किया और इन परिस्तिथियों में अगर आप एक बार खुद को ढ़ाल लेंगे तो आपको रोकना बहुत मुश्किल हो जाएगा.

रसेल और कार्तिक की साझेदारी के बाद पैट कमिंस ने जिस तरह से बल्लेबाजी की उसे देखकर हमारे पास वाकई में एक अच्छा चांस था मैच खत्म करने का. यह बात माननी पड़ेगी कि हमारे मध्यक्रम के और निचलेक्रम के खिलाड़ियों ने कड़ा संघर्ष किया.’

पहले पांच ओवर बिल्कुल भी हमारे पक्ष में नहीं गए

इयोन मोर्गन ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘ पारी के पहले पांच ओवर बिल्कुल भी हमारे पक्ष में नहीं गए. अगर हम शुरुआत से साझेदारी बनाते और बीच के ओवर्स में उसको जारी रखते तो निश्चित रूप से मुकाबले में हमारा दबदबा देखने को मिलता और हम एक बेहतर परिस्तिथि में भी होते, लेकिन मैं इस बात से खुश हूं कि हमारी टीम ने पहले ही मैच से खुद को नए हालातों में ढाला है.’

गेंदबाजों को ठहराया हार का जिम्मेदार

गेंदबाजों को इस हार का जिम्मेदार बताते हुए इयोन मोर्गन ने कहा, ‘वैसे अगर हमारे बल्लेबाजों के प्रदर्शन पर वापस नजर डाली जाए तो मुझे नहीं लगता कि किसी ने ज्यादा बड़ी गलतियां दोहराई हैं. हां, हमें अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन पर थोड़ा विचार विमर्श करना होगा. 220 रन खर्च करने के बाद आपके जल्द ही अपने पांच विकेट खो दिए और सच कहूं तो आपको अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन को लेकर ईमानदार होना होगा. यह कुछ ज्यादा बड़ा मायने नहीं रखता, लेकिन अंत में आपको इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ता है.’