IPL 2021: रविचंद्रन अश्विन के परिवार के 10 लोग कोरोना पॉजिटिव, पत्नी का ट्वीट- 5 से 8 दिन बुरे सपने की तरह

रविचंद्रन अश्विन के परिवार में 10 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं. इसकी जानकारी दाएं हाथ के स्पिनर की पत्नी ने दी. उन्होंने पूरे हफ्ते को बुरा सपना बताया और बताया कि घर में 10 लोग कोरोना की चपेट में हैं. अश्विन IPL 2021 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेल रहे थे. लेकिन, उन्होंने बीते रविवार को लीग से ब्रेक ले लिया, ताकि इस मुश्किल वक्त में परिवार के साथ रह सकें.

अश्विन के IPL 2021 से नाम वापस लेने के एक दिन बाद ही उनकी पत्नी पृथी ने ट्वीट्स किए, जिसमें उन्होंने परिवार में कोरोना संक्रमण की बात की. अश्विन की पत्नी ने अपने ट्वीट में लिखा, ” अभी सभी को सिर्फ ओके कह सकती हूं. 6 बड़े और 4 बच्चे एक ही हफ्ते में कोरोना पॉजिटिव हुए हैं.

सभी को अलग-अलग होम और अस्पताल में रखा गया है. ये हफ्ता हमारे लिए बुरे सपने की तरह गुजरा है. 3 पैरेंट्स में से एक घर लौट चुके हैं.”

पिछले 5-8 दिन बुरे सपने की तरह

पृथी ने आगे लिखा, जिसमें उन्होंने सभी को वैक्सीन लेने की सलाह दी साथ ही इस मुश्किल वक्त में परिवार का पूरा सहयोग करने की बात कही. उन्होंने आगे कहा कि, ” मुझे लगता है कि शारीरिक कष्ट से निपटना ज्यादा आसान है, बजाए मानसिक पीड़ा है. पिछले 5 से 8 दिन मेरे लिए मुश्किल भरे रहे हैं. सभी लोग वहां मदद के लिए खड़े होंगे पर कोई कर नहीं सकता. ये आपको लोगों से अलग करने वाला रोग है.”

सब ठीक रहा तो अश्विन के IPL में लौटने की उम्मीद

इस बीच उधर अश्विन ने उम्मीद जताई है कि अगर सबकुछ ठीक रहा तो वो लीग में वापसी कर सकते हैं. अश्विन IPL 2021 से कोरोना को लेकर हटने वाले पहले खिलाड़ी बने थे. अश्विन ने IPL 2021 से हटने का फैसला करते हुए ट्वीट किया कि “वो कल से ब्रेक ले रहे हैं. अभी उनका परिवार कोरोना से त्रस्त है. और, वो इस मुश्किल वक्त में उनके साथ रहना चाहते हैं.” अश्विन की फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स ने भी इस मुश्किल वक्त में अश्विन को सहयोग करने का भरोसा दिया है


भारत में कोरोना का कहर जोरों पर है. रोजाना साढ़े 3 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आ रहे हैं. हालात इतने बुरे हैं कि देश की मेडिकल व्यवस्था भी हाशिए पर है.