आईओसीएल चौक के पास कोविड प्रोटोकॉल की अनदेखी, एसडीएम के निर्देश पर तीन दुकान सील

गुमटी खोलकर बिना मास्क टैंकर चालकों को दे रहे थे सामान

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । दर्री-कटघोरा मार्ग पर इंडियन ऑयल कारपोरेशन(आईओसीएल)के डिपो के पास गुमटी खोलकर बिना मास्क के टैंकर चालको को सामान देना दुकानदारों को महंगा पड़ गया। निरीक्षण के दौरान गुजर रहीं कटघोरा एसडीएम की नजर पड़ते ही उन्होंने निगम के जिम्मेदार अफसरों को इसकी सूचना देते हुए कार्यवाई के निर्देश दिए। मौके पर पहुंची नगर निगम की टीम ने तत्काल तीन गुमटी-दुकानों को आगामी 7 दिनों के लिए सील कर दिया है ।

यहाँ बताना होगा कि आईओसीएल के डिपो के आसपास रोजाना बड़ी संख्या में ईंधन वाले टैंकरों का आवागमन लगा रहता है। इन टैंकरों के ड्राइवर व क्लीनर्स को सामान मुहैय्या कराने छोटे व्यवसायियों ने डिपो के आसपास कई दुकानें और गुमटियां खोल रखीं हैं। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए शासन द्वारा लागू लॉकडाउन में सभी व्यवसायियों को अपनी दुकानें पूर्णतः बन्द रखने की समझाइस दी गई थी ।बावजूद प्रशासन के इन निर्देशों की अनदेखी करते हुए गुमटी संचालक सामानों की खरीदी-बिक्री कर रहे थे।इस तरह के असुरक्षित लेनदेन से संक्रमण बढ़ने की आशंका भी बढ़ रही थी। जिसे देखते हुए एसडीएम के दिशा निर्देश पर निगम के दर्री जोन के अमले ने 3 दुकानों को 7 दिनों के लिए सील कर दिया है। एसडीएम ने दुकानदारों को कोविड गाइडलाइन के अनुपालन के लिए पूर्व में भी समझाइस दी थी। एसडीएम के निर्देश पर अफसरों के द्वारा आसपास मौजूद भीड़ को भी सामाजिक दूरी बनाए रखने, पूरे वक़्त मास्क पहनने और अन्य कोविड प्रोटोकॉल के शत प्रतिशत पालन करने की भी कड़ी चेतावनी दी गई है। इस दौरान निगम की टीम में दर्री ज़ोन कमिश्नर अरुण शर्मा, सहायक अभियंता योगेश राठौर व जोन प्रभारी शशांक दुबे शामिल थे।