नईदिल्ली
दुनियाभर में व्याप्त कोरोना संकट के बीच अरब सागर में उठ रहे चक्रवात ‘तौकते ने चिंता बढ़ा दी है। दरअसल, भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने एक ट्वीट करके चेतावनी दी है कि वर्तमान में लक्षद्वीप पर केंद्रित चक्रवात तौकते आज यानी शनिवार (14 मई) की सुबह एक भीषण चक्रवाती तूफान में बदल जाएगा। आईएमडी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘लक्षद्वीप क्षेत्र और इससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर पर चक्रवाती तूफान तौकते (जिसे तौउते भी कहा जाता है) में तेजी से दबाव बन रहा है। ऐसे में दक्षिण गुजरात और दीयू तटों में भयंकर तूफान आ सकता है।’ आईएमडी ने शुक्रवार (13 मई) को भी चेतावनी दी थी कि 17 मई तक 150 से 160 किमी प्रति घंटे की गति से हवा चलने के साथ बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान आ सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात के शुरू में कुछ और समय के लिए उत्तर व उत्तर-पूर्व की ओर बढऩे और फिर उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढऩे व 18 मई की सुबह गुजरात तट पर पहुंचने की संभावना है। आईएमडी ने ट्वीट किया, ‘लक्षद्वीप क्षेत्र और उससे सटे दक्षिण-पूर्व और पूर्व-मध्य अरब सागर में अमिनी दिवि से लगभग 55 किमी उत्तर-उत्तर-पश्चिम में गहरा दबाव बन रहा, जो कि अगले 12 घंटों के दौरान एक चक्रवाती तूफान में बदल सकता है। उत्तर व उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ते हुए 18 मई की सुबह तक गुजरात तट के पास पहुंच जाएगा। इसके अलावा अधिकारियों ने केरल के पांच जिलों तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, अलाप्पुझा, पठानमिट्टा और एर्नाकुलम में रेड अलर्ट जारी किया है और राज्य के प्रभावित क्षेत्रों में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) को तैनात किया है। वहीं, मुंबई और ठाणे में भी हफ्ते के आखिर में तूफान का असर दिखने की संभावना के चलते इन क्षेत्रों को येलो अलर्ट जारी किया है।
चक्रवाती तूफान तौकाते को लेकर अलर्ट जारी राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं से की ये अपील