देश में इस वक्त कोरोना से स्थिति खराब चल रही है. हर कोई इससे परेशान चल रहा है. कई मरीज ऐसे हैं, जिन्हें इलाज तक नहीं मिल पा रहा है. ऐसे में कई लोग कैसे न कैसे मदद का हाथ आगे बड़ा रहे हैं. मुंबई की एक सेलिब्रिटी और प्रोडक्शन मैनेजर रोनिता कृष्णा शर्मा रेखी ने भी कोरोना से परेशान लोगों की मदद करने का फैसला किया है. उन्होंने कहा कि वह उन नवजात बच्चों को स्तनपान कराएंगी, जो अपनी मां को कोरोना से खो चुके हैं या जिनकी मां कोरोना संक्रमित होने के कारण आइसोलेट हैं.
गुवाहाटी में दो महीने की एक बच्ची की मां रोनिता कृष्णा ने स्वेच्छा से शहर में उन नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने का तय किया है, जो कोरोना वायरस से अपनी मां को खो चुके हैं या जो कोरोना संक्रमित होने के कारण बच्चे को दूध नहीं पिला सकती हैं.
इसके साथ ही उन्होंने इस काम में अन्य स्तनपान कराने वाली माताओं से भी जुड़ने का आग्रह किया है.
असम में कोरोना की स्थिति
कोरोना वायरस की इस दूसरी लहर में, असम ने अकेले इस महीने में 872 से अधिक लोगों की जान ले ली है, जिनमें से 296 गुवाहाटी के थे. रोनिता कृष्णा शर्मा रेखी ने 4 मई को ट्वीट किया, “वह यह मदद सिर्फ गुवाहाटी में कर सकेंगी क्योंकि वह खुद यहां रहती हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी नवजात को मां के दूध की जरूरत है तो वह उनकी मदद करेंगी.
दो माह के बच्चे की मां हैं रेखी
रेखी ने बताया कि अभी तक कोई अनुरोध नहीं आया है, लेकिन वह अपने संदेश को विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने बच्चे, अलाया मोहसिन रेखी की देखभाल करते हुए बढ़ा रही हैं. उन्होंने बताया कि वह 10 मार्च को पैदा हुई अपने बच्चे के जन्म के लिए गुवाहाटी आईं हैं और इसस समय वह लोगों के लिए यही मदद कर सकती हैं.
इस कदम के पीछे की प्रेरणा के बारे में बताते हुए रेखी ने कहा कि उन्होंने दिल्ली की एक महिला के लिए सोशल मीडिया पर मां के दूध की अपील देखी. जो कोविड से संक्रमित होने के बाद आइसोलेशन में थीं. वह कहती हैं, इससे उन्हें लगा कि गुवाहाटी में किसी के लिए भी ऐसी ही जरूरत पैदा हो सकती है. रेखी ने इस सब का श्रेय अपने पति मोहसिन को दिया.