नई दिल्ली. अगर आप बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो आपको बेहतर मौका (Business Opportunity) मिलने वाला है और यह मौका आपको केन्द्र सरकार की ओर से मिलेगी. जहां आप LPG डिलीवरी सेंटर खोल कर मोटी कमाई (Earn money) कर सकेंगे. दरअसल, कॉमन सर्विस सेंटर (common service centre) ने देश में एक लाख एलपीजी वितरण केंद्र (LPG Delivery Centre) शुरू करने की योजना बनाई है. इस योजना पर CSC अगले साल मार्च तक काम शुरू कर देगी. LPG डिलिवरी सेंटर ग्रामीण और अर्ध शहरी क्षेत्र में होंगे. बता दे कि CSC सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत आता है.
जानें कैसे मिलेगा कमाई का मौका
अगर आप अपना बिजनेस शुरू करने की सोच रहे हैं तो कॉमन सर्विस सेंटर स्कीम आपकी मदद करेगी.
आप सीएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://csc.gov.in/cscspvinfo पर जाकर आसानी से CSC सेंटर के लिए अप्लाई कर सकते हैं. CSC की मंजूरी मिलने के बाद आप बैंकिंग, बीमा, PAN कार्ड और पासपोर्ट बनवाने की सेवा दे सकते हैं. यही नहीं बिजली बिल का पेमेंट, IRCTC से टिकट बुकिंग, शिक्षा और कौशल विकास से जुड़े कोर्स की सर्विस भी दे सकते हैं. अब सरकार सीएससी के जरिए रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की डिलिवरी भी कर रही है.
CSC संचालित कर रहा 21,000 LPG सेंटर
गौरतलब है कि अभी CSC देशभर में 21000 एलपीजी सेंटर संचालित कर रहा है. इसके लिए उसने भारत पेट्रोलियम (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (HPCL) और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) के साथ करार किया है. कॉमन सर्विस सेंटर के प्रबंध निदेशक डॉ दिनेश त्यागी ने कहा कि हम बीपीसीएल के साथ 10,000 एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर सेंटर स्थापित कर चुके हैं. हमने एचपीसीएल के साथ 5000 और इंडियन ऑयल के साथ 5000 एलपीजी सेंटर स्थापित किए हैं. हमारा मुख्य विस्तार ग्रामीण क्षेत्रों में हो रहा है.
ग्रामीण इलाकों पर है ज्यादा फोकस
CSC SPV के सीईओ संजय कुमार राकेश ने कहा कि हम जो LPG सेंटर का प्रबंधन कर रहे हैं, उसका मकसद गरीब परिवार को स्वच्छ ईंधन उपलब्ध कराना है. CSC ने ये एलपीजी वितरण केंद्र सभी राज्यों में खोले हैं. इनमें उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, बिहार और राजस्थान में इन केंद्रों की संख्या सबसे ज्यादा है.