WTC Final: केन विलियमसन ने एक झटके में तोड़ दिया विराट कोहली का दिल, अब भी गहरे हैं भारतीय कप्‍तान के जख्‍म

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) इंग्‍लैंड दौरे पर रवाना होने के लिए तैयार है. खासकर कप्‍तान विराट कोहली (Virat Kohli) के मन में आईसीसी वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैंपियनशिप (ICC World Test Championship Final) जीतकर सबसे बड़ी जंग जीतने का सपना हिलोरे मार रहा होगा. लेकिन उनकी राह इतनी आसान भी नहीं रहने वाली. वो इसलिए भी क्‍योंकि विराट बतौर कप्‍तान अभी तक एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सके हैं. वो इसके सबसे करीब साल 2019 में पहुंचे थे. तब विराट की कप्‍तानी में टीम इंडिया ने इंग्‍लैंड में खेले गए वनडे वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. लेकिन केन विलियमसन (Kane Williamson) की टीम भारतीय कप्‍तान की राह का रोड़ा बन गई. न्‍यूजीलैंड (New Zealand) ने सेमीफाइनल में भारत को हराकर एक झटके में विराट कोहली के साथ सभी भारतीय प्रशंसकों का दिल भी तोड़ दिया.

अब जबकि भारतीय कप्‍तान विराट कोहली एक बार फिर आईसीसी टूर्नामेंट के नॉकआउट मुकाबले में केन विलियमसन की कप्‍तानी वाली न्‍यूजीलैंड की टीम के सामने खड़े होंगे तो निश्चित ही उनके पुराने जख्‍म भी ताजा हो जाएंगे. 2019 के वर्ल्‍ड कप में भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली थी. विराट एंड कंपनी और वर्ल्‍ड कप के बीच सिर्फ दो मुकाबलों का खेल बाकी था, लेकिन टीम इंडिया पहली ही बाधा पार नहीं कर सकी और उसे सेमीफाइनल में ही हार का मुंह देखना पड़ा. अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट में यही महेंद्र सिंह धोनी का आखिरी मैच भी साबित हुआ. धोनी इसके बाद नीली जर्सी में कभी नहीं खेले और फिर 2020 में उन्‍होंने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट को अलविदा भी कह दिया.

भारत-न्‍यूजीलैंड वर्ल्‍ड कप-2019 सेमीफाइनल का हाल

भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच ये मैच 9 जुलाई 2019 को मैनचेस्‍टर में खेला गया था. न्‍यूजीलैंड ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए 8 विकेट पर 239 रन बनाए. टीम के लिए अनुभवी बल्‍लेबाज रोस टेलर ने 90 गेंदों पर 3 चौके और 1 छक्‍के की मदद से सबसे ज्‍यादा 74 रन बनाए तो कप्‍तान केन विलियमसन ने 95 गेंदों पर 67 रनों की पारी में 6 चौके लगाए. भारत के लिए भुवनेश्‍वर कुमार ने तीन विकेट हासिल किए. ये स्‍कोर इतना बड़ा तो नहीं था, लेकिन बारिश के चलते बदले हालात और न्‍यूजीलैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण ने इसे बेहद मुश्किल बना दिया था. भारतीय टीम की शुरुआत ही बर्बादी के साथ हुई और टीम ने 5 रन पर तीन विकेट गंवा दिए. इसके बाद ये स्‍कोर 92 रन पर छह विकेट हो गया. हालांकि फिर रवींद्र जडेजा और एमएस धोनी ने टीम को मुकाबले में बनाए रखने की कोशिश की, लेकिन टीम इंडिया आखिरकार 18 रन से ये मैच गंवा बैठी. जडेजा ने सबसे ज्‍यादा 77 रन बनाए. 59 गेंद की पारी में उन्‍होंने चार छक्‍के और चार चौके लगाए. इसके अलावा धोनी ने 72 गेंदों पर 1 चौके और 1 छक्‍के की मदद से 50 रन की पारी खेली. न्‍यूजीलैंड के लिए मैट हेनरी ने तीन शिकार किए.