Malala Vogue Magazine Interview: नोबेल शांति पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई एक बार फिर चर्चा में है. पाकिस्तान की 21 साल की मलाला दुनियाभर में लड़कियों की शिक्षा के लिए आवाज बुलंद कर रही हैं. कुछ साल पहले इसी वजह से आतंकियों ने उन्हें गोली भी मार दी, जिसमें वह बुरी तरह से घायल हुई थी. अब हाल ही मलाला का एक नया अवतार सामने आया है.
अक्सर सादे कपड़ों में दिखने वाली मलाला ने ब्रिटेन की प्रमुख फैशन मैगजीन वॉग (Vouge) के लिए फोटोशूट कराया है. इसमें वह बिल्कुल अलग दिख रही हैं. इस दौरान उन्होंने लंबा इंटरव्यू भी दिया. इस इंटरव्यू ने कई निजी मुद्दों पर भी उन्होंने खुलकर अपनी राय रखी. इसी इंटरव्यू में उन्होंने शादी को लेकर भी बेबाक राय रखी.
मगर उनकी यह राय लोगों को पसंद नहीं आई. खासतौर से पाकिस्तान में.
क्या कहा मलाला ने
वॉग मैगजीन को दिए इंटरव्यू में मलाला यूसुफजई ने कहा कि भले ही उनके माता-पिता ने अरेंज मैरिज की है, लेकिन वह शादी को इतना जरूरी नहीं मानती. मलाला ने कहा, ‘मुझे आज भी समझ में नहीं आता कि लोग शादी क्यों करते हैं. अगर आपकी जिंदगी में कोई व्यक्ति है, तो आपको शादी के कागजों पर हस्ताक्षर क्यों करने होते हैं. यह एक पाटर्नरिशप ही क्यों नहीं रह सकती?’ लोग इसे लिव-इन रिलेशनशिप के तौर पर देख रहे हैं.
https://www.instagram.com/p/CPlZb6SljDM/?utm_medium=copy_link
पाकिस्तान में मचा बवाल
मलाला का यह बयान पाकिस्तान के नागरिकों को बहुत पसंद नहीं आया. लोगों ने आलोचना करते हुए कहा है कि वह अपनी जड़ें भूल गई हैं. सबरीना उस्मान नाम की एक यूजर ने कहा कि हर साझेदारी के लिए दस्तावेज पर हस्ताक्षर करना होता है. शादी के लिए भी. उन्हें पता है कि पश्चिमी दर्शकों के लिए उन्हें बातें रखनी होंगी. एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘यह पश्चिमी दुनिया को प्रभावित करने के लिए है या फिर उन्हें शादी को लेकर जानकारी नहीं है.’
ट्विटर पर एक शख्स ने लिखा कि वह जानबूझकर ऐसा कर रही हैं. यह समाज को खत्म करने का एक एजेंडा है, लेकिन यह फेल हो जाएगा क्योंकि शादी हमेशा रहनी है.
