छत्तीसगढ़: प्रेमिका का शादी से इंकार युवक ने फांसी लगाई: सुसाइड नोट में लिखा-लव यू मां, मुझे माफ करना, मेरे जैसा बेटा किसी को नहीं मिले; लड़की से झूठ नहीं बोलने का भी जिक्र…

बालोद जिले के पचेड़ा गांव में युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते खुदकुशी कर ली। डौंडी पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। बालोद/ छत्तीसगढ़ के बालोद में एक युवक ने प्रेमप्रसंग के चलते आत्महत्या कर ली। बताया गया है युवक किसी लड़की से प्रेम करता था, लेकिन जब उस लड़की ने शादी से इंकार कर दिया, तब उसने मौत को गले लगा दिया।मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें युवक ने रिंकी नाम की लड़की का जिक्र किया है। इसके अलावा उसने रिंकी से किसी बात को लेकर झूठ नहीं बोलने की बात भी लिखी है। वहीं, उसने इसी नोट में उसने लिखा है कि लव यू मां, नानी मुझे माफ कर देना मेरे जैसी औलाद किसी को नहीं मिले।

मामला डौंडी थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव का है। मृतक का नाम शेखर ठाकुर (21) बताया गया है। पूरी घटना शनिवार की है, जब शेखर ने अपने घर के ही एक कमरे में फांसी लगा लिया। परिजनों ने उसके शव को पंखे से लटका हुआ देखा। जिसके बाद इसकी सूचना डौंडी पुलिस को दी गई। इसके बाद पुलिस ने उसके शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम कराकर उसके घर वालों को सौंप दिया। पता चला है कि युवक शराब भी पीता था, जिसके कारण उसके घर वाले भी परेशान रहते थे।

डौंडी थाना क्षेत्र में शनिवार को शेखर ठाकुर नाम के युवक ने सुसाइड कर लिया। डौंडी टीआई अनिल ठाकुर ने बताया है कि पूछताछ में ये बात सामने आई है कि युवक किसी लड़की से प्यार करता था, जब उसने शादी से इंकार कर दिया तब उसने सुसाइड किया है। मृतक के पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें किसी रिंकी नाम की लड़की का जिक्र है । फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसके पहले भी इसी क्षेत्र में करीब एक महीन पहले भी एक युवक ने मंगलतराई गांव में पेड़ में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। उस दौरान भी युवक के प्रेम प्रसंग की बात सामने आई थी। मृतक युवक घर से खाना खाकर निकला था फिर रात भर वापस नहीं आया था, इसके बाद जब ग्रमीणों ने उसकी लाश पेड़ से लटकी देखी थी, तब पूरे मामला का पता चला पाया था।