आईएएस रानू साहू ने जिले की 15वीं कलेक्टर के तौर पर लिया पदभार ,रखीं अपनी प्राथमिकताएं,कहा जिले की अंतिम छोर तक शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित करना लक्ष्य
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । आईएएस श्रीमती रानू साहू ने आज कलेक्टोरेट कार्यालय में कोरबा के 15वें कलेक्टर के तौर पर पदभार ग्रहण किया। जिले के प्रभारी कलेक्टर एवं जिला पंचायत सीईओ कुंदन कुमार ने उन्हें कार्यभार सौंपकर पदभार ग्रहण कराया। नवपदस्थ कलेक्टर श्रीमती रानु साहू ने मीडिया से मुखातिब होते हुए अपनी प्राथमिकताएं रखी। जिसमें उन्होंने शासन की सभी महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रभावी तरीके से जिले के अंतिम छोर में बैठे व्यक्तियों तक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने , लोगों की समस्याओं का संवेदनशीलता के साथ सुन समझकर निराकरण करना अपनी प्रमुख प्राथमिकताएं बताई।
कलेक्टर रानू साहू ने इसके अलावा शहर में प्रदूषण की समस्या को नियंत्रित करने के उपाय , सतरेंगा को एक टूरिस्ट प्लेस के रूप में विकसित करने के काम को आगे बढ़ाना, जिले में मेडिकल कॉलेज की पूर्ण स्थापना कर उसे शीघ्र आरंभ कराना भी अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है। कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि कोरबा जिले में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं, उन तमाम संभावनाओं को तलाश कर पर्यटन के क्षेत्र में भी कोरबा जिले को एक नई पहचान देने का वे पूरा प्रयास करेंगी।अपनी प्राथमिकताओं को मीडिया से साझा करने के साथ साथ कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने मीडिया के सवालों पर भी सहजता से अपनी प्रतिक्रिया दी। शहर की सबसे प्रमुख समस्या औद्योगिकीकरण शहरीकरण के कारण तेजी से बढ़ते आबादी की वजह से शहर के अव्यवस्थित यातायात की समस्या को किस तरह नियंत्रित किए जाएं संबंधी सवाल पर कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि इसके लिए यातायात एवं पुलिस से समन्वय बिठाकर जिला प्रशासन कार्य करेगी। उन्होंने कोविड की संभावित तीसरी लहर , खासकर स्कूल खोले जाने संबंधी संभावनाओं के मद्देनजर भावी चुनोतियों से भी निबटने प्रशासन की पूरी तैयारी के साथ अलर्ट रहने की बात कही ।यहाँ बताना होगा कि कलेक्टर श्रीमती रानू साहू मूलतः गरियाबंद की हैं। 2005 में उनकी पोस्टिंग पुलिस विभाग में डीएसपी के रूप में हुई थी। 2010 बैच की आईएएस श्रीमती रानू साहू इससे पहले एसडीएम सारंगगढ़, सीईओ जिला पंचायत कोरिया, नगर निगम आयुक्त बिलासपुर, एडीएम अंबिकापुर, डायरेक्टर हेल्थ, कलेक्टर कांकेर, कलेक्टर बालोद, आयुक्त वस्तु एवं सेवा कर, प्रबंध संचालक, छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के पदों पर शासन को उत्कृष्ट सेवाएं दे चुकी हैं। इनकी तेज तर्रार कार्यशैली एवं आमजन से मिलनसार व्यवहार को देखते हुए राज्य शासन ने इन्हें कोरबा जैसे बड़े औद्योगिक जिले की कमान सौंपी है।
डीएमएफ से खनन प्रभावितों को मिलेगा उनका हक, सर्वागींण विकास पर देंगे जोर
जिले को औद्योगिक क्षेत्रों से खनन प्रभावित समुदाय के विकास के लिए खनिज रॉयल्टी के तौर पर मिलने वाले डीएमएफ की राशि का प्रभावित क्षेत्रों के विकास में सीमित भागीदारी और प्रभावितों के सर्वागींण विकास की दिशा में अब तक अपेक्षित पहल नहीं की जा सकी है। डीएमएफ की नई नीति में भावी पदेन अध्यक्ष कलेक्टर रानू साहू ने कहा कि खनन प्रभावितों को उनका हक जरूर मिलेगा। शिक्षा स्वास्थ्य ,रोजगार सहित तमाम बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाने के साथ साथ डीएमएफ से प्रभावित परिवारों का सर्वागींण विकास हो सके यह उनकी प्राथमिकता में शामिल रहेगी।
पहाड़ी कोरवाओं के स्वरोजगार आर्थिक विकास के लिए बनेगी कार्ययोजना
कलेक्टर रानू साहू ने जिले के मूल बाशिंदे संरक्षित जनजाति राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले पहाड़ी कोरवाओं को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने की बात कही। कलेक्टर श्रीमती साहू ने कहा कि पहाड़ी कोरवा समुदाय की समस्याओं को समझकर जमीनी स्तर पर उसका निराकरण करने की दिशा में सार्थक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहाड़ी कोरवाओं के स्वरोजगार और आर्थिक विकास के लिए कार्ययोजना बनाई जाएगी।
सड़क निर्माण की योजनाओं को समय पर पूरा कराएंगे, होगी समीक्षा
कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जिले के विकास की धुरी सड़क निर्माण योजनाओं की धीमी प्रगति व भावी योजनाओं संबंधी सवालों पर भी अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि एनएच ,एसएच से लेकर जिले की सीमा के भीतर सड़क निर्माण की जितनी भी योजनाएं चल रही हैं उनकी वो शीघ्र समीक्षा करेंगी। यदि कोई योजना लंबित होगी तो लंबित होने के प्रमुख कारणों का पता कर सड़क निर्माण का कार्य प्राथमिकता से समय पर पूरा कराने की दिशा में सार्थक पहल की जाएगी।
