ENGvNZ: न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर, स्टार खिलाड़ी बाहर, कप्तान विलियमसन के खेलने पर भी संशय

विस्तार

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले न्यूजीलैंड के लिए बुरी खबर है। दरअसल, स्टार स्पिनर मिचेल सैंटनर अंगुली में चोट के कारण दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। वहीं, कप्तान केन विलियमसन के खेलने पर भी संशय बना हुआ है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने मंगलवार को कहा कि कप्तान केन विलियमसन की बाईं कोहनी की चोट पर नजर रखी जा रही है। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में उनकी उपलब्धता पर फैसला बुधवार को लिया जाएगा।

बता दें कि कीवी कोच का कहना है कि जो तेज गेंदबाज पहले टेस्ट में खेले थे, वो दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे। कोच ने कहा कि ट्रेंट बोल्ट की वापसी हो सकती है। दरअसल, पहले टेस्ट में कॉलिन डी ग्रैंडहोम, काइल जैमीसन, टिम साउथी और नील वैगनर खेले थे।

कोच स्टीड ने साफ तौर पर कहा है ये सभी तेज गेंदबाज दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे।

पहले टेस्ट में कप्तान केन का बल्ला खामोश रहा था। उन्होंने पहली व दूसरी पारी में क्रमशः 13 और 1 रन बनाए थे। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच लॉर्ड्स में खेला गया पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था। वहीं, अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 10 जून से एजबेस्टन में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट में यह देखना दिलचस्प होगा कि कोच स्टीड किन 11 खिलाड़ियों पर दांव लगाते हैं।

इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद कीवी टीम को 18 जून से भारत के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है। ऐसे में कोच की निगाहें डब्ल्यूटीसी के फाइनल पर ज्यादा टिकी हुई हैं। वह भारत के खिलाफ अच्छे गेंदबाज उतारना चाहते हैं।