कुए में गिरा जहरीला नाग ,ग्रामीणों ने कहा विषाक्त हो गया पानी,सर्प मित्र ने मिटाई भ्रांति

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । कुछ दिनों से ग्रामीण क्षेत्रों से कुएं में साप गिरने की लगातर खबरें आ रही जिसका प्रमुख कारण बाड़ी में बने कुएं के आस पास घेरा या दीवाल का अभाव है । जिसके कारण अक्सर सांप रात के अंधेरे में कुएं में गिर जाते हैं, ऐसा ही घटना मंगलवार को ग्राम ढेलवाडीह में देखने को मिला। जब एक ग्रामीण के घर के कुएं में सांप गिरने से ग्रामीण पानी जहरीला होने की आशंका से भयभीत दिखे। स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख (वन विभाग सदस्य) जितेंद्र सारथी ने न केवल नाग सांप को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला,बल्कि लोगों की कुएं के पानी के विषाक्त होने की भ्रांति को दूर किया ।

शहर से लगे ग्राम ढेलवाडीह में मंगलवार को ग्रामीण के घर के में कुएं में नाग सांप गिरने के बाद हड़कम्प मच गया। सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ग्रामीणों से सूचना मिलते ही बिना देरी किए गांव पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया । कुछ देर बाद सांप को बाल्टी की मदद से सुरक्षित बाहर निकल लिया ।सांप बाल्टी में एक बार में ऐसे बैठ गया मानो एक उसे एक सहारे ,मदद की ज़रूरत थी । नाग सांप के बाहर आने के बाद सभी ने राहत की सांस ली साथ ही जितेंद्र सारथी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
बात रेस्क्यू पर ही खत्म नहीं हुई बल्कि लोगों में पूरी जानकारी का अभाव भी सामने आया। ग्रामीणों इस बात को लेकर भयभीत थे कि सांप ने पानी में अपना जहर छोड़ दिया होगा। जिसके कारण पानी पीने पर शरीर में जहर प्रवेश कर जाएगा और हम मर जाएंगे। ग्रामीणों की इस भ्रांति को दूर करते हुए सर्प मित्र जितेंद्र सारथी ने कहा कि सांप के शरीर में कोई जहर नही होता। कुएं में गिरने से पानी जहरीला नही हुआ हैं।सांप का जहर सिर्फ शिकार और खतरा होने के दौरान सामने वाले को काटने पर ही उसके अंदर प्रवेश करता है । सांप का जहर उसके सर के उपरी हिस्से में एक ग्रंथि में होता हैं।