रायपुर : छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में 6 साल के मासूम बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है। बाइक सवार बदमाश ने मासूम का अपहरण किया है। वारदात को अंजाम देने के बाद अपहरणकर्ताओं ने फोन कर फिरौती मांगी है।
शिकायत के बाद अब पुलिस मोबाइल नंबर को आधार मानकर पतासाजी शुरू कर दी है। बलौदा के ठड़गाबहरा का मामला यह मामला है। अपहरण मामले में गृहमंत्री ने संज्ञान लिया है। गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने एसपी पारुल माथुर से फोन पर की बात कर जानकारी ली। वहीं मंत्री ने बच्चे की सकुशल वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित परिवार के घर के बगल में ही उनका दुकान है। जहां दो बच्चे खेल रहे थे। सुबह करीब साढ़े 9 बजे एक बाइक सवार युवक ने 6 साल के मासूम को बुलाकर पापा बुला रहे कहकर अपने साथ ले गया। इस दौरान दूसरे बच्चे ने इसकी जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद बच्चे के ढूंढने की कोशिश।
वहीं अपहरणकर्ताओं ने फोन कर पांच लाख की फिरौती मांगी। जिसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। अपहरण की खबर सामने आने के बाद जांजगीर पुलिस में हड़कंप मच गया। मौके पर एसपी पारुल माथूर पहुंचकर परिजनों से पूछताछ की।
एसपी पारुल माथूर ने बताया कि आरोपियों के मोबाइल नंबर को ट्रेस किया जा रहा है। वहीं आरोपियों तक पहुंचने के लिए 4 से पांच टीम बनाई गई है, जो संदेहियों से पूछताछ करेंगी। पुलिस परिजनों से भी पूछताछ कर रही है।