पसान परियोजना में बच्चों के पोषण स्तर का हो रहा आंकलन ,जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में जुड़ रही सभी माताएं

सभी 208 केंद्रों में देखते ही बन रहा उत्साह ,जनप्रतिनिधि भी कर रहे प्रेरित

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। बच्चों के पोषण स्तर का आंकलन करने जिले में वजन त्यौहार जारी है। इस अभियान में पसान परियोजना के सभी 208 केंद्र भी पूरी संजीदगी तन्मयता से सहभागिता निभा रहे हैं। परियोजना अधिकारी निशा कंवर के नेतृत्व में पर्यवेक्षकों की निगरानी में कार्यकर्ता जनप्रतिनिधियों को इस त्यौहार से जोड़कर माताओं को वजन त्यौहार का महत्व बताते हुए उत्साहपूर्वक कार्यक्रम में जोड़ रही हैं। इससे बच्चों के सही पोषण स्तर ज्ञात होगा। जिससे जिला प्रशासन की रिपोर्ट पर राज्य सरकार पोषण कार्यक्रम का बजट व रूपरेखा तैयार करेगी।

यहाँ बताना होगा कि प्रदेश के 5 वर्षो से कम आयु के बच्चो बच्चों में पोषण स्तर का आंकलन करने समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने प्रतिवर्ष वजन त्यौहार का आयोजन किया जाता है।संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर रायपुर के निर्देशानुसार चालू वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी 7 से 16 जुलाई तक सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार कोविड 19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हुए आयोजित किया जा रहा है।
शासन के निर्देश-के परिपालन में कलेक्टर ,जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास ,एसडीएम के मार्गदर्शन में पसान परियोजना अन्तर्गत आने वाले सभी 208 आंगनबाड़ी केंद्रों में वजन त्यौहार मनाया जा रहा है ।कोविड 19 प्रोटोकॉल के तहत सुरक्षात्मक उपाय अपनाते हुए आयोजन को सफल बनाया जा रहा है।आयोजन के पहले दिन आंगनबाड़ी केंद्र पसान में जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा उपाध्यक्ष श्रीमति रामप्यारी जाखड़ ,पूर्व जनपद सदस्य प्रकाश चंद्र जाखड़ ,उप सरपंच हीरा देवी पांडेय , श्रीमती सरोज अग्रवाल की उपस्थिति में वजन त्यौहार मनाया गया। जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में बच्चों का वजन कर पोषण स्तर ज्ञात की गई। इसी तरह सेक्टर कारी में जनपद सदस्य पूजा मरावी सरपंच श्रीमती रोहड़ी मरावी की उपस्थिति में वजन त्यौहार संपन्न हुआ। सेक्टर पुटीपखना में श्रीमती गीता मारको जनपद सदस्य ,ग्राम पिपरिया में सरपंच छोटेलाल ,ग्राम लैंगा, एवं अमलीकुण्डा से आतिथ्य में वजन त्यौहार का सफल आयोजन कर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ का उत्साहवर्धन करते हुए कार्यक्रम की सफलता के लिए उन्हें बधाई दी गई। वजन त्यौहार कार्यक्रम अवसर पर परियोजना अधिकारी श्रीमती निशा कंवर के द्वारा परियोजना सभी 208 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को इसी तरह निरंतर 16 जुलाई तक वजन त्यौहार के कार्यक्रम संपादित करने निर्देश के निर्देश दिए गए हैं।