भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे डीईओ सतीश पांडेय हटाए गए,गोवर्धन भारद्वाज होंगे कोरबा के नए डीईओ

स्कूल शिक्षा विभाग ने मुंगेली किया तबादला ,मीडिया में सरकार की हो रही थी लगातार किरकिरी

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा । डीएमएफ ,सीएसआर सहित विभागीय योजनाओं की राशि का बंदरबाट करने वाले कोरबा के जिला शिक्षा अधिकारी सहित प्रदेश के 6 जिलों के डीईओ का स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने तबादला कर दिया है। भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे कोरबा डीईओ सतीश पांडेय का मुंगेली डीईओ के पद पर तबादला किया गया है । वहीं मुंगेली में पदस्थ डीईओ गोवर्धन भारद्वाज कोरबा के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे।

स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ शासन ने बुधवार को 6 जिलों के जिला शिक्षा अधिकारी सहित कुल 10 उपसंचालकों का तबादला कर दिया । इसमें कोरबा जिले में पदस्थ डीईओ सतीश पांडेय भी शामिल हैं। डीईओ सतीश पांडेय का तबादला मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर किया गया है। वहीं मुंगेली जिला शिक्षा अधिकारी के पद पर पदस्थ गोवर्धन भारद्वाज कोरबा के नए जिला शिक्षा अधिकारी होंगे। यहाँ बताना होगा कि कोरबा डीईओ सतीश पांडेय अपने पूरे कार्यकाल में भ्रष्टाचार के आरोपों से घिरे हुए थे। डीएमएफ के 70 करोड़ के कार्यों सहित सीएसआर की राशि का फर्जी स्टीमेट बनाकर अपव्यय करने का इन पर गम्भीर आरोप लगा था। यहाँ तक कि नियम विरुद्ध निजी स्वार्थ के लिए सैकड़ों शिक्षकों का संलग्नीकरण करने का भी आरोप इन पर लगा था। जिनमें हाल ही में मौखिक निर्देश देकर कराए गए संलग्नीकरण भी शामिल है। शिक्षक संघर्ष मोर्चा ने इनके भ्रष्टाचार व कार्यशैली को लेकर मोर्चा खोल रखा था। कलेक्टर से लेकर राज्य शासन तक शिकायतें की जा रही थी। हसदेव एक्सप्रेस इनकी भ्रष्टाचार को लगातार प्रमुखता से उजागर कर रहा था। डीईओ सतीश पांडेय मीडिया की सुर्खियां बने हुए थे। शिक्षा विभाग जैसे पाक साफ विभाग की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे थे। सरकार भी इससे घिरी हुई थी। तमाम शिकायतों को देखते हुए बुधवार को इनकी कोरबा से छुट्टी कर दी गई। इन्हें मुंगेली का डीईओ बनाया गया है । वहीं अब मुंगेली के डीईओ गोवर्धन भारद्वाज कोरबा के नए डीईओ होंगे।

कलेक्टर कर रहीं जांच ,पाए गए दोषी तो होगी विभागीय जांच

डीईओ सतीश पांडेय के कार्यकाल में डीएमएफ व अन्य मदों से कराए गए 70 करोड़ रुपए से अधिक के कार्यों में मिली शिकायतों को संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्रीमती रानू साहू जांच करवा रही हैं। अगर जांच के दौरान डीईओ दोषी पाए गए तो उन पर विभागीय जांच संस्थित हो सकती है। ऐसे में तबादले के बाद भी डीईओ सतीश पांडेय को फिलहाल राहत मिलती नजर नहीं आ रही है ।

सहभागी अधिकारियों ,लिपिकों पर भी गिरेगी गाज

डीएमएफ के कार्यों में गड़बड़ी के मामलों में डीईओ सतीश पांडेय के सबसे खास अधिकारी रहे आरएमएसए के एडीपीओ एम पी सिंह पर भी जल्द ही गाज गिर सकती है। कार्ययोजना तैयार करने से लेकर तमाम कार्यों में ये सतीश पांडेय के सहभागी रहे हैं । साथ ही डीईओ कार्यालय के लिपिक भी नपेंगे। इनके संरक्षण में नियम विरुद्ध कार्य कर रहे बीईओ , शिक्षकों ,प्राचार्यों पर भी जिला प्रशासन जल्द नकेल कसेगा।