ईशान किशन और पृथ्वी शॉ की वजह से टी20 विश्व कप से कट सकता है इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता

आईसीसी टी20 विश्व कप बिल्कुल सामने हैं। इस साल अक्टूबर-नवंबर में संयुक्त अरब अमीरात में टी20 विश्व कप होने जा रहा है। जिसमें कई टीमें अपने आपको दावेदार के रूप में पेश कर रही है, लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम का इसमें दावा सबसे मजबूत माना जा रहा है। कई क्रिकेट पंडित भारत को दावेदार के रूप में देख रहे हैं।

श्रीलंका दौरे पर पृथ्वी-ईशान की धमाकेदार शुरुआत

श्रीलंका दौरा भारतीय टीम की टी20 विश्व कप से पहले तैयारी के लिए सबसे अहम माना जा रहा है। जिसमें कई युवा खिलाड़ी खेल रहे हैं। इन युवा खिलाड़ियों ने श्रीलंका के खिलाफ पहले ही मैच में जिस तरह की छाप छोड़ी है वो कई खिलाड़ियों के लिए टेंशन बन सकती है।

भारत ने रविवार को श्रीलंका के खिलाफ 3 मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच खेला जिसमें पूरे रूतबे के साथ 7 विकेट से जीत लिया। इस मैच में जीत के लिए दो युवा खिलाड़ियों पृथ्वी शॉ और ईशान किशन का सबसे खास योगदान रहा।

पृथ्वी-ईशान बने धवन-राहुल पर खतरा

टी20 विश्व कप को लेकर भारतीय टीम मैनेजमेंट की नजरें श्रीलंका के दौरे पर है। श्रीलंका के दौरे की शुरुआत में जिस तरह से ईशान किशन और पृथ्वी शॉ ने बल्लेबाजी की है उसे देख तो टीम मैनेजमेंट तो गदगद हो गया होगा, तो वहीं भारत के दो खिलाड़ियों को इन दोनों युवा खिलाड़ियों ने टेंशन में डाल दिया है।

ईशान किशन और पृथ्वी शॉ को इस मैच से पहले तो भले ही भारत की टी20 विश्व कप टीम की योजना में नहीं माना जा रहा था, लेकिन वनडे क्रिकेट में ईशान किशन ने डेब्यू पर ही 42 गेंद में 59 रन और पृथ्वी शॉ ने 24 गेंद में 43 रन की तेज तर्रार पारी खेल सेलेक्टर्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।

पृथ्वी शॉ ने शिखर धवन के सामने पेश की चुनौती

अब टी20 विश्व कप टीम की बात करें तो वहां भारतीय टीम में रोहित शर्मा का नाम तो पूरी तरह से तय है, तो उनके साथ पिछले कई साल से शिखर धवन साथ दे रहे हैं, लेकिन पृथ्वी शॉ की इस पारी से शिखर धवन की मुश्किलें बढ़ी हैं। भले ही धवन ने इस मैच में 86 रन तो बनाए।

लेकिन उनके लिए कहीं ना कहीं पृथ्वी शॉ ने सिरदर्द का काम किया है। क्योंकि पृथ्वी शॉ इस मैच में ही नहीं बल्कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खराब प्रदर्शन के बाद विजय हजारे ट्रॉफी और आईपीएल में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे हैं। एक तरह से उन्होंने इस बेखौफ बल्लेबाजी से अपना दावा काफी मजबूत करते हुए धवन के स्थान को खतरें में डाल दिया है।

ईशान ने केएल राहुल के स्थान को डाला खतरें में

वहीं दूसरी तरफ बात करें ईशान किशन की तो उन्होंने इस मैच में डेब्यू का मौका मिलने पर टी20 अंदाज में बल्लेबाजी की। उनकी बल्लेबाजी देख ऐसा नहीं लगा कि वो पहला मैच खेल हैं। उन्होंने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल के सामने चैलेंज पेश कर दिया है।

पिछले कुछ समय से केएल राहुल टी20 में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज खेल रहे हैं। वैसे तो राहुल का टी20 करियर में काफी शानदार प्रदर्शन रहा है, लेकिन इस साल उन्होंने खेले 4 टी20 मैचों में केवल 15 रन बनाए तो वहीं ईशान किशन ने टी20 में इंग्लैंड के खिलाफ मिले मौके पर छाप छोड़ी थी, तो अब उन्होंने वनडे में भी ऐसा ही कारनामा दोहराया। साथ ही किशन आईपीएल में भी पिछले 2 सीजन से अच्छा कर रहे हैं। ऐसे में विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में ईशान किशन ने कहीं ना कहीं केएल राहुल के स्थान को खतरें में डाला है।