मानसून सत्र से पहले बोले पीएम मोदी, जिन्होंने बाहु में लगवाई वैक्सीन वो बाहुबलि बन गए

नई दिल्ली, 19 जुलाई। देश में कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में वैक्सीन सबसे बड़ा हथियार है। यही वजह है कि केंद्र सरकार लगातार लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवाने के लिए कह रही है। आज से शुरू हो रहे संसद के मानसून सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर से वैक्सीन लगवाने वालों की तारीफ करते हुए कहा कि जो लोग वैक्सीन को अपनी बाहु में लगवाते हैं वो बाहुबली बन जाते हैं।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 40 करोड़ से अधिक लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबलि बन चुके हैं। अब टीकाकरण के अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। इस महामारी ने पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले रखा है। लिहाजा हम चाहते हैं कि इस बार संसद के सत्र में औचित्यपूर्ण चर्चा हो।

पीएम ने कहा कि मैं आशा करता हूं कि आप सबका कम से कम वैक्सीन का एक डोज लग गया होगा लेकिन उसके बावजूद मेरी आप सब मित्रो से प्रार्थना है कि हम सब कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने में सहयोग दें, यह वैक्सीन जो है वो बाहु पर लगती है, तो जब वैक्सीन बाहु पर लगती है तो आप बहुबलि बन जाते हैं।

पीएम ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ने के लिए बाहुबलि बनने का एक ही उपाय है कि आप भी बाहु पर वैक्सीन लगवा लीजिए। अभी तक 40 करोड़ से ज्यादा लोग कोरोना के खिलाफ लड़ाई में बाहुबलि बन चुके हैं। आगे भी बहुत तेज गति से इस काम को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह ऐसी महामारी है जिसने पूरे विश्व को मानवजाति को अपनी चपेट में लिया है। इसलिए हम चाहते हैं महामारी को लेकर सार्थक चर्चा हो। सभी माननीय सांसदों से व्यवहारिक सुझाव मिले, जिससे कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में नयापन आ सकता है, कुछ कमियां रह गई हो तो उसमे भी सुधार किया जा सकता है।