एसडीएम की अध्यक्षता में 4 सदस्ययीय टीम घटना की विभिन्न पहलुओं पर जांच कर सौंपेगी रिपोर्ट, कलेक्टर ने कहा नहीं बख्शे जाएंगे दोषी
हसदेव एक्सप्रेस न्यूज कोरबा। जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड अंतर्गत ग्राम कोरबी में टीका लगाने के कुछ देर बाद 50 मवेशियों की मौत की खबर के बाद जिले से लेकर राजधानी तक हड़कंप मच गया है। ग्रामीणों के द्वारा लगाए गए आरोप और मौत की वास्तविक कारणों का पता लगाने कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने जांच दल गठित कर दी है। एसडीएम पोंडी उपरोड़ा की अध्यक्षता में गठित 4 सदस्ययीय टीम मौत की विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के उपरांत विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी।

उल्लेखनीय है कि 13 व 14 जुलाई को ग्राम कोरबी में फोर्टीफाइड प्रोकेन पेनिसिलिन इंजेक्शन आईपी इन मवेशियों को लगाया गया था। टीका लगने के कुछ घंटे बाद किसानों के मवेशियों की जान चली गई तो कुछ मवेशी मरने की कगार पर हैं। ग्रामीणों के मुताबिक लगभग 50 बैल व गाय की मौत हुई है।
दौरे पर पहुंचे पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा को ग्रामीणों ने मवेशियों को लगाए गए वैक्सीन इंजेक्शन की शीशी भी दिखाई।विधायक ने दु:ख व्यक्त करते हुए जांच की बात कही थी । इनकी मौत डॉक्टर की लापरवाही से हुई है या फिर वजह कुछ और है, इसकी बारीकी से जांच कराई जाएगी। पीड़ित पशु मालिकों को मुआवजा दिलाने के लिए हर संभव प्रयास किया जाने का आश्वासन दिया था। जिसके बाद इस खबर की गूंज जिले ही नहीं राजधानी तक सुनाई देने लगी। गौ सेवा के सदस्य प्रशांत मिश्रा ने इस दुखद घटना से विभागीय मंत्री व मुख्यमंत्री तक को अवगत कराया था। इधर घटना की सूचना मिलने के बाद जिला प्रशासन भी हरकत में आ गया है । कलेक्टर रानू साहू ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए एसडीएम पोंडी उपरोड़ा संजय मरकाम की अध्यक्षता में 4 सदस्ययीय जांच दल गठित कर दी है । गठित जांच समिति में उपसंचालक पशु चिकित्सा डाॅ. एस. पी. सिंह सहित तहसीलदार, जनपद पंचायत के सीईओ को सदस्य बनाया गया है। समिति गायों की मौत की विभिन्न पहलुओं पर जांच करने के उपरांत विस्तृत रिपोर्ट कलेक्टर को सौंपेगी। कोरबी में अज्ञात कारणों से गायों की मौत की खबर पता चलते ही कलेक्टर के निर्देश पर पशुपालन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौका-मुआयना करने और स्थिति का जायजा लेने के लिए गांव में पहुंच चुके हैं। गायों की मौत के सही कारणों का पता लगाने के लिए कलेक्टर ने आज उच्च स्तरीय जांच समिति गठित की है। दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।