कोरबा । रामपुर चौकी अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र खरमोरा में संचालित शिवा इंडस्ट्रीज में गुरुवार को एक बड़ा हादसा हो गया है। यहाँ काम करने के दौरान राजू लोनिया नामक युवक की मौत हो गई है। इस घटना ने औद्योगिक क्षेत्र में संचालित उद्योगों में सुरक्षा व अधिकारियों के मॉनिटरिंग के दावों की पोल खोल दी है।घटना से दुखी एवं आक्रोशित परिजनों ने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।
प्राप्त जानकारी अनुसार मृतक राजू लोनिया हमेशा की तरह गुरुवार को भी ड्रील पर काम कर रहा था ,तभी चक्कर खाकर करंट प्रवाहित वेल्डिंग में गिर गया। करंट का झटका लगते ही वो अचेत हो गया। आनन फानन में राजू को अस्पताल लाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। राजू ने दम तोड़ दिया। राजू की मौत को लेकर परिजनों में शोक की लहर व्याप्त है । साथ ही उन्होंने कई तरह के सवाल खड़े किए हैं।औद्योगिक क्षेत्र खरमोरा में संचालित उद्योगों में सुरक्षा मापदंडों के साथ साथ श्रमिकों के कार्य की अवधि की जांच किए जाने की नितांत आवश्यकता है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन को त्वरित संज्ञान लेकर आवश्यक कदम उठाने होंगे। ताकि इस तरह के घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।