जिले के कुल कोरोना संक्रमितों में 78 प्रतिशत से अधिक मरीज ए-सिम्प्टोमेटिक

अब तक 10 हजार 83 पाॅजिटिव मिले, दो हजार 65 सक्रिय, 7 हजार 940 मरीज स्वस्थ हुए

कोरबा / जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 10 हजार पार हो चुका है। जिले में मिले कोरोना संक्रमित मरीजों में 78 प्रतिशत से अधिक मरीज ए-सिम्प्टोमेटिक या बिना लक्षण वाले पाये गये हैं। जिले में अब तक दस हजार 083 कोरोना संक्रमित मरीज पाये गये हैं जिनमें से सात हजार 936 मरीज ए-सिम्प्टोमेटिक हैं। पाॅजिटिव मरीजों में से दो हजार 147 मरीज कोरोना लक्षण युक्त पाये गये हैं।

जिला प्रशासन की सजगता और गंभीरता के कारण जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की स्वस्थ होने की दर लगातार बढ़ रही है। जिले में इलाज की बेहतर सुविधा, जांच की अच्छी व्यवस्था और मेडिकल सुविधाओं के कारण औसत रिकवरी रेट में बढ़ोत्तरी हो रही है। जिले में अब तक सात हजार 940 कोरोना पाॅजिटिव मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वर्तमान में दो हजार 065 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों का ईलाज कोविड अस्पतालों या होम आईसोलेशन में रखकर किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण जिले में अब तक 078 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। जिले में मिले कुल दस हजार 083 कोरोना संक्रमित मरीजों में से तीन हजार 360 ग्रामीण क्षेत्र से और छह हजार 723 मरीज शहरी क्षेत्र के हैं। कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल के निर्देश पर कोरबा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिये अन्य जिलों से बेहतर व्यवस्थाएं की गयी हैं।
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार विकासखण्ड करतला में अब तक 914 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जिनमें से 696 मरीज ए-सिम्प्टोमेटिक तथा 218 मरीज सिम्प्टोमेटिक पाये गये हैं। करतला में अब तक 778 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 133 मरीजों का ईलाज जारी है। करतला में तीन लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। विकासखण्ड कटघोरा में अब तक दो हजार 710 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जिनमें से दो हजार 214 मरीज ए-सिम्प्टोमेटिक तथा 496 मरीज सिम्प्टोमेटिक पाये गये हैं। कटघोरा में अब तक दो हजार 062 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 626 मरीजों का ईलाज जारी है। कटघोरा में 22 लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। विकासखण्ड कोरबा ग्रामीण में अब तक 633 कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई है जिनमें से 543 मरीज ए-सिम्प्टोमेटिक तथा 90 मरीज सिम्प्टोमेटिक पाये गये हैं। कोरबा ग्रामीण क्षेत्रों से अब तक 446 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 181 मरीजों का ईलाज जारी है। कोरबा ग्रामीण क्षेत्र से छह लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। इसी प्रकार कोरबा के शहरी क्षेत्रों से कुल चार हजार 753 कोरोना पाॅजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें से तीन हजार 561 बिना लक्षण वाले तथा एक हजार 192 कोरोना लक्षण युक्त पाये गये हैं। कोरबा शहरी क्षेत्रों से तीन हजार 774 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं तथा 936 मरीजों का ईलाज जारी है। कोरोना के कारण कोरबा शहरी क्षेत्रों के 43 लोगों की मृत्यु हुई है। विकासखण्ड पाली से अब तक 718 कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है जिनमें से 598 ए-सिम्प्टोमेटिक तथा 120 सिम्प्टोमेटिक है। पाली से 616 संक्रमित स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं तथा 99 कोरोना मरीजों का ईलाज जारी है। पाली से अब तक केवल तीन लोगों की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है। विकासखण्ड पोड़ी-उपरोड़ा से अब तक 355 कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान हुई है जिनमें से 324 ए-सिम्प्टोमेटिक तथा केवल 31 सिम्प्टोमेटिक पाये गये हैं। पोड़ी-उपरोड़ा के 264 कोरोना मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं तथा 90 मरीजों का ईलाज कोविड अस्पताल या होम आईसोलेशन में रखकर किया जा रहा है। पोड़ी-उपरोड़ा में केवल एक व्यक्ति की मृत्यु कोरोना संक्रमण के कारण हुई है।