कमला नेहरू महाविद्यालय के नए प्राचार्य का छत्तीसगढ़ पेनल ने किया अभिनन्दन

डॉ. प्रशांत बोपापुरकर कमला नेहरू महाविद्यालय में लम्बे समय से ग्रंथालय के पद पर रहकर अपनी सेवाएं दी है आज उन्हें ऐतिहासिक K N College के pricipal की नयी जिम्मेदारी से नवाजा गया है CG पेनल ने pricipal को अपनी शुभकमाये दी है

कोरबा– कोरबा के ऐतिहासिक महाविद्यालय कमला नेहरू महाविद्यालय में आज नए प्राचार्य (Principal) डॉ. प्रशांत बोपापुरक की नियुक्ति की गयी है आज नव पदस्थ प्राचार्य ने कार्यभार ग्रहण किया इसके साथ ही कमला नेहरू महाविद्यालय के छात्र संगठन छत्तीसगढ़ पेनल ने नव पदस्थ प्राचार्य का अभिनन्द किया

बतादें की डॉ. प्रशांत बोपापुरकर विगत कई वर्षों से कमला नेहरू महाविद्यालय (Kamala Nehru College) के ग्रन्थालय विभाग के प्रभारी के रूप में अपनी सेवाएं देते रहे हैं जिन्हे आज महाविद्यालय के प्राचार्य के रूप में एक नई जिम्मेदारी दी गई है ।

डॉ. प्रशांत बोपापुरकर को कमला नेहरू महाविद्यालय के प्राचार्य (Principal) बनने पर छत्तीसगढ़ पैनल की पूरी टीम के द्वारा कॉलेज पहुंच कर उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर एवं केक खिलाकर बधाई दी ! और अपनी नयी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने के लिए अपनी शुभकामनाये प्रेषित की है