AUS vs IND: ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध अंतिम दो टेस्ट से हट सकते हैं विराट कोहली, अनुष्का शर्मा हैं वजह

आईपीएल 2020 से विराट कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी का सफर खत्म हो चुका है. ऐसे में विराट कोहली भारतीय टीम के बायो बबल के साथ जुड़ गए हैं. लेकिन इसी बीच खबर आ रही है कि विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध चार मैचों की टेस्ट सीरीज के अंतिम दो मैचों के लिए टीम से हट सकते हैं. इसके पीछे की वजह अनुष्का शर्मा हैं. दरअसल, विराट कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा प्रेग्नेंट है और वह जनवरी में बेबी को जन्म देने वाली हैं.

कोहली के टीम से हटने से लोकेश राहुल को भारतीय टीम में मध्यक्रम में जगह मिल सकती है. हालांकि अभी तक आधिकारिक तौर पर कुछ भी साथ नहीं हुआ है. लेकिन बीसीसीआई से जुड़े सूत्र ने बताया कि उम्मीद की जा रही है विराट कोहली 17 दिसंबर से शुरू होने वाली सीरीज के पहले दो टेस्ट के बाद पितृत्व अवकाश ले सकते हैं.

अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा- बोर्ड ने हमेशा माना है कि परिवार प्राथमिकता है. इस मामले में अगर कप्तान पितृत्व अवकाश लेने का फैसला करते हैं तो वह पहले दो टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध होंगे.

बता दें कि टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 17 से 21 दिसंबर के बीच, दूसरा मुकाबला 26 से 30 दिसंबर के बीच, तीसरा मुकाबला 7 से 11 जनवरी के बीच और चौथा और अंतिम मुकाबला 15 से 19 जनवरी को खेला जाएगा. विराट कोहली भारतीय टीम के कप्तान और बल्लेबाज हैं. सूत्रों ने बताया कि सामान्य स्थिति में वह बच्चे के जन्म के बाद वापस आ सकते थे. ऐसे में वह एक टेस्ट के लिए टीम से बाहर होते. कोविड-19 के कारण 14 दिनों के पृथकवास के दौरान हालांकि फिर से टीम में वापसी करना मुश्किल होगा.