वीरता पदक के लिए टीआई अश्वनी राठौर नामांकित, मिल रही बधाईयां

रायपुर/कोरबा । वर्तमान में रायपुर जिला पुलिस बल के मंदिरहसौद थाना में पदस्थ निरीक्षक अश्वनी राठौर को राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक के लिए नामांकित किया गया है। नक्सल क्षेत्रों में पदस्थापना के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने के लिए उन्हें यह पदक मिलेगा। 14 अगस्त 2021 को पुलिस वीरता पदक के लिए जारी नामांकित सूची में एसआई अश्वनी राठौर भी शामिल हैं। इसके लिए उन्हें बधाईयां मिल रही हैं।

अश्वनी राठौर ने बताया कि वर्ष 2017 में जब वे राजनांदगांव जिले के औंधी थाना में प्रभारी के रूप में बतौर एसआई पदस्थ थे, तब एक नक्सली मुठभेड़ हुआ। नक्सलियों से मुठभेड़ करने वाली टीम ने 15 लाख के इनामी 3 नक्सलियों डीवीसी मेम्बर, कमांडर को मार गिराया। इनके कब्जे से ऑटोमेटिक हथियार एसएलआर, इंसास रायफल व थ्री नॉट थ्री बरामद कर अहम सफलता हासिल की गई थी। इस सफलता के बाद उन्हें आऊट ऑफ टर्न प्रमोशन मिला और निरीक्षक पदोन्नत हुए।

इस अहम सफलता के लिए उनका नाम पुलिस वीरता पदक हेतु अनुशंसित किया गया था जिसे 14 अगस्त 2021 को नामांकित किया गया। इसके लिए अश्वनी राठौर को शुभचिंतकों की बधाईयां मिल रही हैं। ज्ञात रहे कि अश्वनी राठौर पूर्व में कोरबा जिले में भी अपनी उत्कृष्ट सेवाएं दे चुके हैं।