कोरबा ।नगर पालिक निगम कोरबा शासकीय जमीनों तथा सार्वजनिक प्रतिष्ठानों की भूमियों पर होने वाले नए अतिक्रमण व अवैध कब्जें को हटाने की कार्यवाही को लेकर खुद सवालों के घेरे में आ गया है। 98 अतिक्रमणकारियों में से महज 18 के विरुद्ध अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई के बाद निगम पर पक्षपात पूर्ण कार्यवाई का आरोप लग रहा है। वहीं लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
निगम द्वारा लगातार अतिक्रमण के खिलाफ कार्यवाई की जा रही है। विगत एक सप्ताह में दर्जनों अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही लगभग 98 लोगों को अतिक्रमण हटाने की नोटिस दी गई है। आयुक्त कुलदीप शर्मा ने निगम के मैदानी अमले को सख्त निर्देश दे रखे हैं कि वे अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में सतर्क नजर रखें तथा होने वाले नए अतिक्रमणों की सूचना निगम के अतिक्रमण दस्ते को देने के साथ ही संबंधित उप जोन प्रभारी, जोन अभियंता त्वरित कार्यवाही करते हुए नए अतिक्रमणों को रोके तथा अवैध कब्जे को हटवाएं।
निगम द्वारा अपने क्षेत्र के अंतर्गत होने वाले अवैध कब्जे व अतिक्रमण के विरूद्ध लगातार कार्यवाही की जा रही है। निगम का मैदानी अमला अपने-अपने कार्य क्षेत्रों में नए अतिक्रमणों पर लगातार नजर रख रहा है। अतिक्रमणकारी किसी न किसी रूप में अवैध कब्जा करने का लगातार प्रयास कर रहे हैं किन्तु निगम द्वारा उनके इस प्रयास को असफल किया जा रहा है। पूर्व में हटाए गए सैकड़ों अतिक्रमणों के साथ-साथ विगत एक सप्ताह के दौरान दर्जनों अतिक्रमण निगम क्षेत्र से हटाए गए हैं, अभी कुछ दिन पूर्व ही टी.पी.नगर जोनांतर्गत तुलसीनगर राताखार मार्ग से 18 अतिक्रमणों को हटाया गया तथा 12 अतिक्रमणकारियों को नोटिस दी गई है। लेकिन इस कार्यवाई के बाद निगम की कार्यशैली पर ही सवाल उठने लगे हैं। 98 में से 18 लोगों के खिलाफ कार्यवाई से निगम पर पक्षपात का आरोप लग रहा है। हालांकि उम्मीद जताई जा रही है कि निगम सभी के खिलाफ अतिक्रमण हटाने की कार्यवाई सुनिश्चित करेगा।