14 सूत्रीय मांगों को लेकर 3 सितंबर को शत प्रतिशत अधिकारी कर्मचारी रहेंगे हड़ताल पर ,बैठक में बनी रणनीति

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीयआह्वान पर 3 सितंबर को आयोजित कलम बंद आंदोलन पर समीक्षा बैठक संपन्न

कोरबा।छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की समीक्षा बैठक 30 अगस्त को शिक्षक सदन कोरबा मे प्रदेश से पहुंचे पर्यवेक्षक बिंदेश्वर राम रौतिया छत्तीसगढ़ लघु वेतन शासकीय चतुर्थ वर्ग कर्मचारी संघ के प्रांत अध्यक्ष के उपस्थिति में 3 सितंबर को होने वाली छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के प्रांतीय आह्वान पर 14 सूत्रीय मांगों को लेकर बैठक आहूत की गई ।जिसमें शत प्रतिशत कर्मचारियों के हड़ताल में रहने की सहमति बनी।

जिला संयोजक के आर डहरिया ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया । निवर्तमान संयोजक एवं फेडरेशन के संरक्षक प्यारेलाल चौधरी ,आर के पांडे द्वारा आंदोलन की तैयारी पर विचार रखा गया ।महासचिव एस एन शिव, उप संयोजक एस के द्विवेदी द्वारा फेडरेशन के पदाधिकारियों की ओर से जिले के विभिन्न कार्यालयों में दौरा एवं विकासखंड में कार्यरत कर्मचारियों से सतत संपर्क अभियान पर विचार रखे । मंच संचालन फेडरेशन के प्रवक्ता ओम प्रकाश बघेल के द्वारा किया गया ।समीक्षा बैठक में उपस्थित विभिन्न संगठनों के जिलाध्यक्ष एवं पदाधिकारियों द्वारा सरकार की नाकामी एवं कर्मचारी हितों पर अनदेखा के संबंध में अपना अपना विचार प्रस्तुत करते हुए 3 सितंबर की आंदोलन पर कर्मचारी संगठनों की सहयोग एवं सहभागिता पर विचार रखा गया मुख्य अतिथि बिंदेश्वर राम रौतीया ने अध्यक्षीय उद्बोधन प्रस्तुत कर बैठक में आपार उपस्थिति को लेकर धन्यवाद ज्ञापित किया। साथ ही आंदोलन की रणनीति पर चर्चा करते हुए जिले में कार्यरत कर्मचारियों को 2 सितंबर तक कार्यालय प्रमुखों के नाम सामूहिक अवकाश हेतु आवेदन प्रस्तुत कर फेडरेशन को एक प्रति उपलब्ध कराने की बात कही । साथ ही 3 सितंबर को होने वाले आंदोलन के लिए निगरानी दल गठन करने के संबंध में दिशा-निर्देश प्रदान किया गया। समीक्षा बैठक में कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव पर एस एन शिव महासचिव फेडरेशन की ओर से आभार प्रकट करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा फेडरेशन के जिला संयोजक के आर डहरिया के द्वारा किया गया। बैठक में बिंदेश्वर राम रऊतिया , के आर डहरिया, प्यारे लाल चौधरी , आर के पांडे, रवि शंकर गुप्ता, श्रीमती मीना यादव, वेद प्रकाश अजगले, एस एन शिव, सुरेश कुमार द्विवेदी, ओम प्रकाश बघेल , नकुल सिंह राजवाड़े, रामचंद्र नामदेव, विनोद कुमार यादव, रंजीत जांगड़े, डी एस साहू , सी के शर्मा, मनसोधन यादव ,संवित साहू, नित्यानंद यादव ,आरडी केसकर, हरिश्चंद्र अन्नू ,बीआर वाघमारे, महेंद्र मिश्रा, घनश्याम श्रीवास, हरीश राठौर, जी पी भारद्वाज, मुकुंद उपाध्याय , जय राठौर, अजय प्रताप सिंह, रामनाथ बघेल, एम एल खैरवार, के पी कुल मित्र, शिवनंदन राजवाड़े, सुरेंद्र कुमार, भूपेंद्र सिंह राठौर, योगेंद्र साहू ,विपिन यादव ,मानसाय लहरे ,राज नारायण धारी, लखनलाल डहरिया ,मजीद खान, मुखी सिंह कंवर, नागेंद्र दीवान, सुखनंदन सिंह मरकाम ,देव लाल खलखो, डीआर चौहान ,शिव शंकर मरावी, रामअवतार श्रीवास, रंजीत जांगड़े, विनय शुक्ला ,भगत रतनायका , करम लाल चौहान, प्रदीप चंदेल, एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी, आधिकारी,पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे।