कोरबा-रजगामार। रामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ननकीराम कंवर यूं तो अवैध कामकाज के मामले में बिल्कुल सख्त हैं दूसरी ओर ननकीराम कंवर के नाम की धौंस दिखाकर राजगामार क्षेत्र का भाजपा नेता चंद्र प्रकाश अग्रवाल एसईसीएल के ओमपुर व्यावसायिक परिसर की खाली जमीन पर लगातार निर्माण करा रहा है। शिकायत पर भाजपा नेता ने काम रोकने की बजाय विधायक की धौंस दिखाकर एसईसीएल के अधिकारी को ही चलता कर दिया। अधिकारी ने साफ तौर पर काम रोक देने की हिदायत दी है लेकिन भाजपा नेता रुकने का नाम नहीं ले रहे। देखें वीडियो में बहस…

व विकास महतो की धौस दिखाकर उलटे एस.ई.सी.एल उप क्षेत्रीय प्रबंधक पी.मुदली को ही खरी खोटी सुना दिए कि तुमको अधिकार नहीं है निर्माण कार्य को तोडने का। कल हम एस.ई.सी.एल कोरबा के सीजीएम से मिलेंगे उसके बाद आपको जो करना हो करना। इस तरह से भाजपा नेता और मुदली के बीच काफी देर तक बहस चली लेकिन अवैध निर्माण तोडने मे नकाम रहे। अब देखना होगा कि एसईसीएल प्रबंधन चंद्रप्रकाश अग्रवाल के द्वारा किये जा रहे अवैध निर्माण को तुड़वा पाता है या भाजपा नेता की दबंगई के सामने हार मान लेंगे। यहा के लोगो ने कहा कि इतना बडा निर्माण प्रबंधन की साठगांठ के बिना संभव नही है।

सांसद प्रतिनिधि संतोष मिश्रा ने भी बताया कि वहां जब एक गरीब व्यक्ति मिथलेश पटेल होटल बना रहा था तो उसको प्रबंधन ने तुड़वा दिया क्योंकि वह गरीब और असहाय था लेकिन इस करोडपति व्यापारी के दुकान का अवैध निर्माण की छूट. दिया गया। इसमें पूरी तरह एसईसीएल अधिकारियों की संलिप्तता है। सीजीएम कोरबा के निर्देश पर रजगामार प्रबंधन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कोरबा को निर्माण कार्य को ध्वस्त करने के लिए मुलाकात करने की बात कर रहा है।
शिकायत यह भी है कि चन्द्रप्रकाश अग्रवाल के द्वारा भाजपा शासनकाल मे ही रजगामार के एस. ई. सी. एल की भूमि पर कब्जा कर अग्रसेन हायर सेकंडरी स्कूल और कई कांप्लेक्स का निर्माण किया गया जिनका किराया भी वसूला जाता है। स्कूल व दुकान में बिजली एस. ई. सी. एल का उपयोग किया जाता है और दुकानदार से पानी व बिजली के नाम पर पैसा वसूली किया जाता है। आदिवासी वर्गो के गरीब लोगो के नाम पर बेनामी जमीन खरीदकर आदिवासियों को शासन से मिलने वाला सब्सिडी की चोरी तक किया गया है। इस तरह से चंद्रप्रकाश अग्रवाल ने बेनामी रूप में करोड़ों रूपय की संपत्ति बना रखा है जिसकी शिकायत एसी बी के पास किया गया है। भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता बनकर केवल लूट-खसोट व भू माफिया के रूप में कार्य कर रहा है जिसके खिलाफ कार्यवाही कराने केे लिये सांसद प्रतिनिधि कटिबद्ध हैं।