कोरबा । सोमवार की सुबह नकटीखार में एक युवक शराब के नशे में धुत्त होकर हाईटेंशन टॉवर पर चढ़कर उल्टा लटक गया। जिसे देख लोग आवाक रह गए। दूसरी बार टॉवर पर चढ़े युवक को कड़ी मशक्कत के बाद रामपुर पुलिस नीचे उतारने में सफल रही।
शराबी शराब के नशे में क्या कुछ नहीं कर गुजरते,उन्हें अपनी जान की भी परवाह नहीं रहती।जिले के समीपस्थ ग्राम नकटीखार में हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। शराब के नशे में धुत्त दूज राम मंझवार नामक युवक हाईटेंशन टावर में चढ़ गया । जिसे देखकर ग्रामीणों में हड़कम्प मच गया। सूचना मिलते ही रामपुर चौकी प्रभारी मयंक मिश्रा सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंच गए । कड़ी मशक्कत के बाद रामपुर पुलिस युवक को समझाइस देकर उसे हाइटेंशन टॉवर से नीचे उतारने में सफल रही। बताया जा रहा है कि इसके पहले भी यही युवक आबकारी विभाग पर प्रताड़ना का आरोप लगाकर टावर पर चढ़ गया था जिसे भारी मशक्कत के बाद नीचे उतारा जा सका था । बहरहाल युवक ने किन परिस्थितियों में ऐसा कदम उठाया पुलिस द्वारा युवक का बयान लेने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा।