मां महामाया का दरबार हुआ पानी -पानी

रायपुर । जिले में लगातार बारिश के कारण अनेक इलाके पानी से लबालब हो गए हैं। पुरानी बस्ती स्थित महामाया का दरबार भी पानी से लबालब हो गया।

यहां मंदिर परिसर में पानी भर जाने की वजह से माता के दर्शन का स्थल भी पानी से सराबोर हुआ। मंदिर समिति के लोगों द्वारा पानी को निकालने के लिए कोशिश की गई तब जाकर राहत मिली। इधर महामाया मंदिर के नाम से बिलासपुर जिले के रतनपुर स्थित महामाया मंदिर को लेकर यह खबर और वीडियो आम हो गयी थी जो असमंजस की वजह बना रहा।