10 दिनों के भीतर पहल के आश्वासन पर हुआ समाप्त,वादाखिलाफी पर कलेक्टोरेट घेराव की दी चेतावनी
कोरबा । जिला युवा कांग्रेस द्वारा उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में दर्री पुल पर 30 टन से ऊपर के भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग को लेकर बुधवार को चक्काजाम किया गया। प्रशासन द्वारा मांग पर 10 दिनों के भीतर गंभीरता पूर्वक विचार करने के आश्वासन पर युवा कांग्रेस द्वारा चक्काजाम समाप्त किया गया।साथ ही पहल नहीं होने पर कलेक्टोरेट घेराव की चेतावनी दी गई ।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा कि प्रशासन द्वारा महज खानापूर्ति के लिए 30 टन के भारी वाहनों का प्रतिबंध प्रदर्शित करती संकेतक बोर्ड लगा दिया गया है। लेकिन इसका पालन नहीं किया जा रहा था। 40 से 45 टन भारी वाहनों के परिचालन से वर्तमान में पुल अत्यंत जर्जर हो चुकी है। जिसे मद्देनजर रखते हुए भावी दुर्घटनाओं को समय रहते रोकने भारी वाहनों के परिचालन पर कड़ाई से प्रतिबंध लगाना आवश्यक है । जिसको लेकर युवा कांग्रेस द्वारा पूर्व में विभाग का घेराव किया गया था। इसके बाद भी प्रशासन ने सुध नहीं ली।जिसकी वजह से आज हम सभी को एकजुट होकर चक्काजाम करना पड़ा। इसके बाद भी प्रशासन फिर हमारी मांगो को नहीं मानती है तो हमारे द्वारा कलेक्टोरेट कार्यालय का घेराव किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी प्रशासन की होगी।इस अवसर पर जिला महासचिव सिमरन गार्डिया, नरेन्द्र यादव,जिला सचिव दीपक दास,उमा मानिकपुरी,अपनी बातों को रखा इस अवसर पर प्रमुख रूप से विधायक प्रतिनिधि रामगोपाल कंवर, इक़बाल भाईजान, जिला महासचिव लखन पात्रे,विवेक श्रीवास, युवा कांग्रेस जिला सचिव कमलेश गर्ग,कमल किशोर चंद्रा,सुरेस देवांगन,जय किशन पटेल,शुभम महंत,राजकुमार चंद्रा,युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव दीपेश यादव, मुकेश सिंह उसरवर्षा,सुरजीत कंवर,रामकुमार पटेल,ब्लॉक उपाध्यक्ष आदिल खान,महासचिव गुलसनदिप महंत,सोनू जोशी,सूरज , कार्तिक शर्मा,एनएसयूआई जिला सचिव इमरान अली,कुसमुंडा ब्लॉक संयोजक अमित शर्मा,शुभम कुमार,आकाश कुमार,प्रहलाद साहू,राजा,विकास बर्मन, मुकेश चुटैल,अंशु,निशु,विक्रम,लोकेश दास, अमिताभ,रमेश पटेल,सन्तोष पटेल,सन्नी,अजय कुमार,अनिकेत,धर्म दास, शुकदेव प्रजापति,सुरेस महंत,अशोक यादव,गोविद देवांगन, बुल्लू, जेटली, राजेन्द्र, मनीष,रवि,सोनू, शिवनंदन, ज्ञानेंद्र, दीपक यादव,अजय आदित्य,आशीष प्रजापति,निखिल सूर्यवंशी, गणेश भगत,अमन सिंह, अंशु, विवेक,सुमित गुप्ता,आशु यादव,जतिन मोहंती,राजा खटकर, सहित बड़ी संख्या में आम नागरिक,युवा कांग्रेसी,महिला कांग्रेसी उपस्थित थे।