जशपुर में फिर मौत का तांडव :डेंगू से एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, वजह जानने पीएम के लिए खोदनी पड़ी कब्र

पिता का अंतिम संस्कार कर लौटे तो बड़ी बेटी ने तोड़ा दम, उसका क्रिया कर्म कर वापस गया तो दूसरी की भी हो गई मौत
,स्वास्थ्य विभाग ने लिया सभी का सैंपल ,संक्रमित सदस्यों को अंबिकापुर किया शिफ्ट

हसदेव एक्सप्रेस न्यूज जशपुर । प्रदेश में जशपुर जिला एक फिर चर्चे में है। जिले में एक ही परिवार के 3 लोगों की डेंगू से मौत हो गई है। इनमें एक 70 साल का बुजुर्ग और 2 नाबालिग लड़कियां शामिल हैं। रहस्यमयी मौत के अफवाहों के बीच स्वास्थ्य विभाग को घटना की वजह जानने बुजुर्ग का शव कब्र से निकालकर पीएम करना पड़ा।

मामला जिले के पत्थलगांव ब्लॉक के ग्राम महुआटिकरा का है। महुआटिकरा में रहने वाले 70 वर्षीय बुजुर्ग राम प्रसाद सोनी की सोमवार की देर रात सिविल हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हुई थी। जिनका, क्रियाकर्म मंगलवार सुबह किया गया। राम प्रसाद को डेंगू के लक्षण के चलते ही अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं परिवार के लोग अंतिम संस्कार कर घर लौटे ही थे कि राम प्रसाद सोनी के पुत्र की 16 वर्षीय बेटी पूजा सोनी की अचानक से मौत हो गई। एक के बाद एक हुई दूसरी मौत ने परिवार को बेहद सदमें में ला दिया। दोपहर के परिवार वाले पूजा सोनी का भी अंतिम संस्कार कर घर वापस लौटे, इसी दौरान पूजा सोनी की छोटी बहन लक्ष्मी सोनी (14 वर्ष) की भी ठीक उसी तरह मौत हो गई। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा था ।परिवार में 3 लोगों की सिलसिलेवार मौत से लोगों में कई तरह की चर्चाएं थी। इधर 3 मौत से मचे हड़कंप के बीच स्वास्थ्य विभाग का अमला सीएमएचओ पी .सुथार के निर्देश पर महुआटिकरा पहुंच गया। जहां सभी मौत की वजह जानने बुजुर्ग का कब्र मंगलवार की शाम को ही खोदा गया। जिसके तहत मौत की वजह डेंगू सामने आई है। लिहाजा परिवार के 4 अन्य सदस्यों का सैम्पल लेकर उन्हें उपचार के लिए अंबिकापुर रेफर कर दिया गया है। बस्ती के अन्य लोगों का भी सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए भेजा गया है। बहरहाल इस घटना के बाद वनांचल क्षेत्रों में फिर हड़कम्प मचा हुआ है।

बॉक्स

नगर पालिका के सहयोग होगा फांगिंग

घटना को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है । सीएमएचओ पी .सुथार ने बताया कि चूंकि डेंगू मच्छरों से फैलता है ,जिसे मद्देनजर रखते हुए नगर पालिका पत्थलगांव के सहयोग से फॉगिंग,छिड़काव कराई जाएगी। मेडिकल टीम पूरी तैयारी के साथ एहतियात वहां स्थिति पर नजर रख रही है।

वर्जन

डेंगू से हुई है मौत

मृतकों की मौत डेंगू की वजह से हुई है। एक शव को कल कब्र से निकालकर पीएम कराया गया था जिसमें इसकी पुष्टि हुई है।अन्य सदस्यों में भी इसके लक्षण दिख रहे हैं, ब्लड सैम्पल लेकर परीक्षण के लिए भेजे हैं।नगर पालिका के सहयोग से मच्छरों के खात्मा के लिए फॉगिंग,छिड़काव सहित अन्य आवश्यक उपाय किए जाएंगे। परिवार के अन्य सदस्यों को अंबिकापुर रेफर किए हैं। स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं।

पी.सुथार,सीएमएचओ,जशपुर