14 राज्‍यों में तीन लोकसभा सीट और 30 विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव की घोषणा

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा की तीन सीटों के उपचुनाव की आज घोषणा की। मध्‍यप्रदेश में खंडवा, हिमाचल प्रदेश में मंडी और दादरा नगर हवेली सीट के लिए 30 अक्‍टूबर को मतदान कराया जायेगा।

निर्वाचन आयोग ने लोकसभा की तीन सीटों के उपचुनाव की आज घोषणा की। मध्‍यप्रदेश में खंडवा, हिमाचल प्रदेश में मंडी और दादरा नगर हवेली सीट के लिए 30 अक्‍टूबर को मतदान कराया जायेगा।

आयोग ने 14 राज्‍यों की 30 विधानसभा सीटों के उपचुनावों की भी घोषणा की है। ये सीटें हैं- असम की पांच, पश्चिम बंगाल की चार, मध्‍यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश और मेघालय की तीन-तीन, राजस्‍थान, बिहार और कर्नाटक की दो-दो, आन्‍ध्रप्रदेश, हरियाणा, महाराष्‍ट्र, मिजोरम, नगालैंड और तेलंगाना की एक-एक सीट पर मतदान होगा।

लोकसभा और विधानसभा उपचुनावों की अधिसूचना पहली अक्‍टूबर को जारी की जायेगी। नामांकन 8 अक्‍टूबर तक भरे जा सकेंगे।