नागरिक आपूर्ति निगम की ढिलाई से 65 दुकानों में तय मियाद में नहीं पहुंचा खाद्यान्न ,कलेक्टर ने थामी कमान,एक सप्ताह में भंडारण के दिए फरमान

परिवहन में समस्या वाली जगहों पर छोटे वाहनों से खाद्यान्न पहुंचाने के निर्देश

कोरबा । भारी बरसात एवं ट्रांसपोर्टरों के लापरवाही की वजह से तय मियाद माह के पहली तारीख के पूर्व जिले के 15 फीसदी (65 )पीडीएस दुकानों में अक्टूबर माह का खाद्यान्न नहीं पहुंचा । जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम के द्वारा वस्तुस्थिति संज्ञान में लाए जाने के बाद कलेक्टर ने एक सप्ताह के भीतर परिवहनकर्ताओं को शेष दुकानों में छोटे वाहनों के जरिए भंडारण करने का निर्देश दिया है।आदेश की अवहेलना पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

यहां बताना होगा कि पीडीएस दुकानों में राशनकार्ड धारी हितग्राहियों को शासन की योजना के अंतर्गत प्रत्येक माह की पहली तारीख से 8 तारीख तक चावल उत्सव का आयोजन कर खाद्यान्न वितरण का निर्देश है। इसके लिए अग्रिम भंडारण का प्रावधान रहता है। मतलब पूर्व माह की आखिरी तिथि 30 तारीख तक भंडारण करने का प्रावधान रहता है। खाद्यान्न भंडारण की पूरी जिम्मेदारी जिला प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम एवं वितरण की जिम्मेदारी खाद्य विभाग की रहती है। जहां नागरिक आपूर्ति निगम अनुबंधित परिवहनकर्ताओं के माध्यम से भंडारण सुनिश्चित करती है तो वहीं खाद्य विभाग पीडीएस दुकान (सोसाइटी)के माध्यम से वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित करता है। जिले में 475 पीडीएस दुकान हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 414 तो शहरी क्षेत्र के 61दुकान शामिल हैं। जिसके अंतर्गत 2 लाख 93 हजार 588 राशनकार्ड धारी परिवारों को रियायती दर पर शासन की योजना अनुरूप खाद्यान्न दिया जाता है। लेकिन कभी परिवहनकर्ताओं की लापरवाही तो कभी खराब रास्ते,मौसम की वजह से भंडारण के कार्य में व्यवधान उत्पन्न होता है। जिसकी वजह से कई दुकानों में तय तारीख को चावल उत्सव वितरण नहीं हो पाता। इस बार भी अक्टूबर माह के लिए 65 दुकानों में खाद्यान्न का भंडारण नहीं हुआ है । इनमें अधिकांश जिले के दूरस्थ और ग्रामीण क्षेत्र के दुकान शामिल हैं। अक्टूबर माह के लिए जिले को नौ हजार 735 मीट्रिक टन से अधिक खाद्यान्न आबंटन हो चुका है। स्टेट सिविल सप्लाई कॉर्पोरेशन के जिला प्रबंधक के. के. यदु ने बताया कि पिछले दिनों लगातार हुई बारिश के कारण खाद्यान्न भण्डारण में परेशानियां आई थी, परंतु पिछले एक सप्ताह से बारिश थम जाने के कारण अधिकांश राशन दुकानों में खाद्यान्न भण्डारण कर लिया गया है।

कलेक्टर के निर्देश के बाद इन पंचायतों में छोटे वाहनों से भेजा जा रहा खाद्यान्न

कलेक्टर श्रीमती रानु साहू के निर्देश पर कोरबा विकासखण्ड के गढ़ उपरोड़ा, बड़गांव, अमलडीहा, सतरेंगा, देवपहरी, लेमरू, पहाड़गांव, छिंदगढ़, नवापारा, तिलाईगढ़, डोकानाला और साको ग्राम पंचायतों की राशन दुकानों में छोटे वाहनों से खाद्यान्न भेजा जा रहा है। कलेक्टर के निर्देशानुसार अगले सात दिनों में सभी उचित मूल्य की दुकानों में पर्याप्त खाद्यान्न भण्डारण कर लिया जाएगा। राशन कार्डधारकों को समय पर राशन मिलेगा और उन्हें कोई परेशानी नहीं होगी।

पूर्व तैयारी में फैल रहा नागरिक आपूर्ति निगम

बरसात का सीजन पूरे 4 माह का रहता है । इस बात से सभी अधिकारी वाकिफ रहते हैं। लिहाजा ऐसे दुकान जहां बरसात में बड़ी वाहनों के जरिए खाद्यान्न पहुंचाया जाना संभव नहीं है नागरिक आपूर्ति निगम को ऐसे दुकानों का चिन्हांकन बरसात से पूर्व कर कलेक्टर के थ्रू शासन की अनुमति से बरसात तक के लिए खाद्यान्न का अग्रिम भंडारण सुनिश्चित कर देना चाहिए। लेकिन नागरिक आपूर्ति निगम के अधिकारी हमेशा की तरह सोते रहे। सूत्रों की मानें तो अधिकारियों का परिवहनकर्ताओं पर बिल्कुल नियंत्रण एवं दबाव नहीं है। रसूखदार परिवहनकर्ता छोटे वाहनों के जरिए कभी भी खाद्यान्न पहुंचाने में रुचि नहीं दिखाते। छोटे वाहनों से एक बार में सीमित दुकानों तक ही खाद्यान्न का भंडारण किया जा सकता है। जिसकी वजह से वे पीछे हटते रहते हैं। लिहाजा कलेक्टर को स्वयं कमान संभालकर परिवहनकर्ताओं को अल्टीमेटम देना पड़ा है। अति आवश्यक सेवा के भंडारण में लापरवाही या कोताही पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।